रांची के प्रमुख इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों में इस साल का इंटर्नशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. इंटर्नशिप समाप्त होते ही छात्रों को कंपनियों द्वारा प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिए जा रहे हैं, जिससे छात्रों के करियर की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है. प्रमुख संस्थानों जैसे बीआईटी मेसरा, एक्सआईएसएस, और आईआईएम रांची में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को अच्छे पैकेज और स्टाइपेंड मिलने की खबरें आई हैं. इस वर्ष बीआईटी मेसरा में सबसे अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर 52 लाख रुपए सालाना का मिला है. वहीं, एक्सआईएसएस रांची में 21 लाख रुपए तक के पीपीओ दिए गए हैं. इन संस्थानों के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट्स का कहना है कि इंटर्नशिप के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को इन ऑफर्स का लाभ मिल रहा है.
बीआईटी मेसरा: 52 लाख रुपए का हाईएस्ट पीपीओ
बीआईटी मेसरा इस साल भी छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि लेकर आया है. इस संस्थान में अब तक 40 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुका है और प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, आने वाले दिनों में इस संख्या में और वृद्धि की संभावना है. बीआईटी मेसरा में इस साल का सबसे अधिक पीपीओ 52 लाख रुपए सालाना का रहा है. वहीं, इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को 1.25 लाख रुपए प्रति माह का हाईएस्ट स्टाइपेंड मिला है, जबकि एवरेज स्टाइपेंड 40 हजार रुपए प्रति माह रहा. बीआईटी मेसरा के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट ने बताया कि इस साल के समर इंटर्नशिप के दौरान छात्रों ने कई बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप की, जिनमें से कई छात्रों को इंटर्नशिप के बाद सीधे पीपीओ मिलने की खबर है. यह ऑफर उन छात्रों को दिया गया जिन्होंने अपने इंटर्नशिप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और कंपनियों के मानकों पर खरे उतरे.
एक्सआईएसएस रांची: 21 लाख रुपए का हाईएस्ट पीपीओ
रांची स्थित एक्सआईएसएस (XISS) ने भी इस साल के इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा किया. इस संस्थान में 2023-25 बैच के समर इंटर्नशिप के बाद 9 छात्रों को पीपीओ मिल चुका है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. एक्सआईएसएस में इस साल का सबसे अधिक पीपीओ 21 लाख रुपए सालाना का रहा है. वहीं, इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को एक लाख रुपए प्रति माह का हाईएस्ट स्टाइपेंड मिला, जबकि एवरेज स्टाइपेंड 25,800 रुपए प्रति माह रहा. यहां के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, कई बड़ी कंपनियों ने छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए गए. एक्सआईएसएस में इस साल भी पिछले साल की तरह छात्रों को पीपीओ मिलने की संख्या में वृद्धि हुई है, जो छात्रों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है.
आईआईएम रांची: हाईएस्ट स्टाइपेंड तीन लाख रुपए
आईआईएम रांची ने भी इस साल के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यहां के एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स (बीए) प्रोग्राम के छात्रों को दो महीने की इंटर्नशिप के दौरान तीन लाख रुपए तक का हाईएस्ट स्टाइपेंड मिला है. वहीं, एवरेज स्टाइपेंड 1,38,232 रुपए रहा. एमबीए एचआर (मानव संसाधन) प्रोग्राम में भी छात्रों को तीन लाख रुपए तक का हाईएस्ट स्टाइपेंड और एवरेज 1,48,813 रुपए मिला है. आईआईएम रांची के चेयरपर्सन कॉरपोरेट रिलेशंस एंड प्लेसमेंट, प्रो. वरुण के अनुसार, पिछले कुछ सालों में पीपीओ देने की संख्या में वृद्धि देखी गई है. कंपनियां छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर पीपीओ दे रही हैं. इस साल आईआईएम रांची के लगभग 20 प्रतिशत छात्रों को पीपीओ मिला है, जो कि एक सकारात्मक संकेत है.
समर इंटर्नशिप की प्रक्रिया अगले साल फिर से होगी शुरू
रांची के प्रमुख संस्थानों में समर इंटर्नशिप का यह साल बहुत ही सफल रहा है. इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों ने विभिन्न कंपनियों में काम किया और अपने प्रदर्शन से कंपनियों को प्रभावित किया. अब जबकि इस साल की इंटर्नशिप समाप्त हो चुकी है, अगले साल की समर इंटर्नशिप की प्रक्रिया अगले माह से शुरू हो जाएगी. इंटर्नशिप के बाद प्री-प्लेसमेंट ऑफर छात्रों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होता है, क्योंकि इससे उन्हें अपने करियर की शुरुआत करने का सुनहरा अवसर मिलता है. रांची के बीआईटी मेसरा, एक्सआईएसएस, और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों को इस साल मिले पीपीओ से यह साबित होता है कि इन संस्थानों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है. कंपनियों द्वारा दिए गए पीपीओ छात्रों के लिए न केवल एक सुरक्षित भविष्य का संकेत है, बल्कि यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम भी है. प्लेसमेंट विभाग के अनुसार, पीपीओ की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे भविष्य में और अधिक छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.