रिम्स में इंटरनेट सेवा बंद, सैकड़ों मरीजों की बढ़ी भीड़..

रिम्स में इंटरनेट सिस्टम सुबह सात बजे से पूरी तरह से फेल है। इस वजह से सैकड़ो मरीज परेशान हो रहे हैं। ओपीडी में दिखाने और पर्ची कटाने को लेकर मरीजों और उनके परिजनों की लंबी कतार लगी हुई है। कोरोना काल में सुविधाओं को बढ़ाने के बजाय मौजूदा सुविधा को भी रिम्स संभाल नही पा रहा है नतीजा नेट फेल होने से भिड़ लगातार बढ़ते जा रही है। वहीं, बढ़ते भिड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से रिम्स में सुबह से ही, अभी तक किसी भी मरीज का इलाज नही हो पाया है।

38 कोरोना संक्रमितों का चल रहा है इलाज..
बता दें की रिम्स में 38 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर 04 संक्रमित मरीज भर्ती हैं जबकि डेंगू वार्ड में 07, मेडिसिन डी2 में 14, सर्जरी डी2 में 10, पीडियाट्रिक टू में 01 और पीडियाट्रिक सर्जरी में 02 बच्चे इलाजरत हैं।