Inter-state vehicle lifting gang along with 12 people connected with it arrested.

In a joint operation by the Hazaribagh and Koderma police, an inter-state vehicle lifting gang has been busted and 12 people have been arrested for their alleged involvement in the crime.

Rakesh Kumar Pandey and Sourav Kumar Pandey of Koderma were the masterminds of the racket who used to steal vehicles in NH 2, NH 33, and NH 31. The gang was busted by the police on a tip-off. Police said that they used to sell the stolen vehicles outside Jharkhand either in Bihar or Nepal. During interrogation, Pandey confessed his crime before the Superintendent of Police Mr. Ehtesham Waquarib.

 

सरकार छठी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद भी सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा लेने की तैयारी में..

रांची: छठी JPSC में हुई अनियमितता के बाद हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद भी चयन प्रक्रिया रद्द नहीं हुई। जिन लोगों की नियुक्ति हुई वे अभी भी काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकार पर छठी JPSC को रद्द करने के लिए दबाव बनाने को लेकर 30 जून को यानी हूल दिवस के दिन उम्मीदवारों का महाजुटान होगा ।यह कार्यक्रम बापू वाटिका मोराबादी में सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।

दरअसल आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि सरकार पर प्रेशर बनाना होगा। प्रीलिम्स का रिजल्ट विज्ञापन विरुद्ध मौजूदा समय में अनवरत है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है। इस विकल्प के बाद उम्मीदवार बुधवार यानी 30 जून को महाजुटान कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

दरअसल एक ओर आयोग और सरकार छठी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद भी सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर उम्मीदवार पहले छठी JPSC सिविल सेवा परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।