रांची, 23 जुलाई 2025 | झारखंड उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड गणेश गोराई को उसके एक सहयोगी सहित गिरफ्तार किया है। गणेश गोराई झारखंड के गोदामों में गोवा से मंगाई गई शराब को संग्रहित करता और फिर बिहार के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई करता था।
कुरकुरे के ट्रक में छिपाकर मंगाई जा रही थी शराब
सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि गणेश गोराई गोवा से भारी मात्रा में शराब मंगवा रहा है। सूचना के अनुसार, वह अपने धुर्वा डैम स्थित गोदाम में रिफिलिंग कर विभिन्न ब्रांड की नकली शराब तैयार करता था।
मुखबिरों के जरिए पता चला कि कुरकुरे और स्नैक्स लदे एक ट्रक में 300 से ज्यादा पेटियां अवैध शराब की आ रही हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की एक टीम मांडर टोल प्लाजा पर अलर्ट हो गई और ट्रक को वहीं रोक लिया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद सारा माल गोदाम तक पहुंचाया गया।
गोदाम पर छापा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
जैसे ही ट्रक गणेश गोराई के गोदाम के पास पहुंचा, वहां पहले से तैनात टीम ने घेराबंदी कर दी। गणेश गोराई जैसे ही बाहर निकला, उसे धर दबोचा गया। छापेमारी के दौरान गोदाम से 300 पेटी से ज्यादा शराब बरामद हुई।
गणेश के साथ उसका ड्राइवर भी गिरफ्तार हुआ है। पूछताछ में गणेश ने अंतरराज्यीय शराब सिंडिकेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां विभाग को दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि उसके नेटवर्क के कई अन्य सदस्यों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लंबे समय से थी तलाश
अधिकारियों ने बताया कि गणेश गोराई लंबे समय से पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों के रडार पर था। वह गोवा जैसे राज्यों से सस्ती शराब मंगवाकर झारखंड के गोदामों में छिपाता और फिर बिहार के जिलों में तस्करी करता था।