धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्षेत्र के विधायक अरूप चटर्जी ने गलफरबाड़ी को इंडस्ट्रीयल हब बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है. इस योजना के तहत न सिर्फ क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा, बल्कि यहां के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. यह पहल झारखंड के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
जमीन का मूल्यांकन कर जियाडा को भेजा जाएगा प्रस्ताव
शनिवार को विधायक अरूप चटर्जी ने एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में अंचल अधिकारी (सीओ) कृष्ण कुमार मरांडी के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विस्तार से इस योजना पर चर्चा की और निर्देश दिए कि गलफरबाड़ी क्षेत्र की जमीन का दोबारा मूल्यांकन किया जाए और उसकी सूची तैयार कर जल्द से जल्द औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) को भेजी जाए. विधायक ने बताया कि गलफरबाड़ी को इंडस्ट्रीयल हब बनाने के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे इस योजना को लेकर बेहद गंभीर हैं और जल्द से जल्द इसे धरातल पर उतारना चाहते हैं. जियाडा को जमीन का विवरण मिलने के बाद इस क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे निरसा क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत करने का अवसर मिलेगा और युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार मिलेगा.
युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्यों में
इंडस्ट्रीयल हब बनने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि निरसा और आसपास के क्षेत्रों के हजारों बेरोजगारों को काम के लिए अब दूसरे राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा. खासकर उन लोगों के लिए यह राहत की बात होगी जो रोज़गार के लिए बाहर जाते हैं और अपने परिवार से दूर रहते हैं. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर छोटे और मझोले व्यापारों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जब यहां उद्योग लगेंगे तो ऑटोमैटिक कई सहायक व्यवसाय भी पनपेंगे. इससे एक बड़ा आर्थिक चक्र तैयार होगा जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा.
शिक्षा व्यवस्था में भी होगा सुधार
औद्योगिक विकास के साथ-साथ विधायक अरूप चटर्जी ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 60 स्कूलों में आज भी चारदिवारी और भवन की भारी कमी है. इसके समाधान के लिए उन्होंने डीएफटी (DFT) फंड से निर्माण कार्य कराने की बात कही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले तीन महीने के अंदर सभी स्कूलों में भवन और चारदिवारी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा कई स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी को भी दूर किया जाएगा ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके.
प्लस टू की पढ़ाई शुरू कराने की पहल
निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों में जल्द ही प्लस टू (11वीं और 12वीं) की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी. इसके लिए विधायक अरूप चटर्जी पहले ही शिक्षा विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह से मिलकर पत्र दे चुके हैं. इस पत्र के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपें. इस पहल का उद्देश्य यह है कि छात्रों को प्लस टू की पढ़ाई के लिए दूर-दराज के इलाकों में न जाना पड़े और वे अपने ही क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल चंद्र बाउरी और संतोष सिंह भी उपस्थित थे. उन्होंने भी विधायक के इस कदम की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय बताया.