SAFF U-18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम विजयी..

जमशेदपुर में आयोजित सैफ U–18 चैंपियनशिप में जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्टेडियम में लगभग 15000 दर्शकों से भरे स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियनशिप की आखिरी मैच का आयोजन किया गया । इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कड़े मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1-0 से हराया पर अंक तालिका में सबसे अधिक प्वाइंट के आधार पर भारतीय टीम को विजय घोषित किया गया। भारत और बांग्लादेश के बीच इस कड़ी मुकाबले में मैच का पहला हाफ 0–0 रहा। मैच के दूसरे हाफ में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रही।

हालांकि इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए बांग्लादेश को 2-0 से जीत की जरूरत थी। बेहतर गोल औसत के आधार पर मेजबान भारत को विजेता घोषित किया गया। भारत की लिंडा काम स्टर्टो ने सर्वाधिक गोल करने का सम्मान मिला। टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार लिंडा काम को ही मिला।

झारखंड गठन के बाद से यह पहला मौका था जब किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..
बता दें की झारखंड बनने के 22 साल बाद यह पहला मौका था जब झारखंड में किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को झारखंड लाने में माननीय मुख्यमंत्री के इच्छानुरूप सरकार ने सकारात्मक प्रयास किया। इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान खेल मैदान से लेकर अन्य सभी सुविधाओं को देख राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के पहल की तारीफ की और उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में फुटबॉल फेडरेशन झारखंड सरकार के साथ मिलकर कई अन्य प्रतियोगिताएं सहित अनेकों कार्यक्रम को झारखंड में करवाना सुनिश्चित करेगा।