आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, रांची समेत पूरे देश में मना जश्न

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। रविवार (9 मार्च 2025) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर एक बार फिर से अपना दबदबा साबित किया। इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

रांची में गूंजे ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे

झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे शहरों में क्रिकेट प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मनाया। भारतीय टीम के ऑलराउंडर और झारखंड के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही सर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया, पूरा शहर ‘चक दे इंडिया’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।

ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ लोगों ने नाचते-गाते तिरंगा लहराया और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। कई जगहों पर पटाखे फोड़े गए और युवाओं ने बाइक रैली निकालकर टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया।

रोहित-गिल की शानदार शुरुआत, मिडिल ऑर्डर ने किया कमाल

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा।

252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज तर्रार पारी खेली और भारत को मजबूत आधार दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने संयमित बल्लेबाजी की। अंत में रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया। भारत ने यह लक्ष्य 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

पूरे देश में मना जश्न

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पटना और अहमदाबाद समेत पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं और क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी।

इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर से खुद को क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ साबित किया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन यादगार बन गया, और पूरे देश ने मिलकर टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×