रांची में खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे मैच, जानें कैसे मिलेगा टिकट..

रांची जिले में स्थित जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। वहीं इस मैच के बाद रांची में एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में हुआ। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। वहीं इस मैच को लेकर राज्य के जेएससीए स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। वहीं शुक्रवार को जेएससीए की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस मैच के टिकट की जानकारी शेयर की गई। हालांकि 9 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होगी। वहीं सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जेएससीए के काउंटर में टिकट की बिक्री हो सकेंगी और दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच टाइम के दौरान काउंटर को बंद रखा जाएगा।

यहां मिलेगी टिकट
जेएससीए के तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार टिकट काउंटर से फैंस ज्यादा से ज्यादा तीन टिकट ही खरीद सकेंगे। साथ ही टिकट खरीदने के दौरान उन्हें अपना आधार नंबर भी अपने साथ रखना होगा। हालांकि क्रिकेट फैंस अपनी टिकट www.insider.in के माध्यम से खरीद सकते हैं। वहीं भारत को इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करना चाहता है।

दोनों टीम करेगी अभ्यास
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक दोनों टीम अभ्यास करेंगी। दिन की रोशनी तथा रात को फ्लड लाइट की रोशनी में दोनों टीम पूरी तरह से अभ्यास करेंगे। वहीं दोंनो टीमों के अभ्यास के लिए मुख्य स्टेडियम, ओवल और नेट प्रैक्टिस के साथ ही इंडोर फैसिलिटी की भी तैयारी की जा रही है।