रांची में बढ़ते गोलीकांड: 60 दिनों में 8 फायरिंग….

राजधानी रांची में जमीन विवाद, लूट और धमकी देने के मकसद से फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस थानों में इन घटनाओं की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, लेकिन कई मामलों में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 60 दिनों में रांची के अलग-अलग इलाकों में 8 बार गोलीबारी हुई है, जिनमें से 4 मामले सीधे जमीन विवाद से जुड़े थे. इन घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हालांकि, पुलिस ने कुछ मामलों में गोलीबारी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन इसके बावजूद जमीन विवाद को लेकर होने वाली हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रांची में कई ऐसे विवादित प्लॉट हैं, जिन पर दो पक्ष अपना दावा ठोंक रहे हैं. जब पुलिस कागजात प्रस्तुत करने को कहती है, तो दोनों पक्ष तैयार हो जाते हैं. लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी भी दस्तावेज को फर्जी करार देना पुलिस अधिकारियों के लिए मुश्किल होता है. इसी बीच विवाद बढ़ने से गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं.

डीजीपी का सख्त निर्देश: जमीन विवाद की शिकायतों पर गंभीरता से हो जांच

झारखंड के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों में कोई भी लापरवाही न बरती जाए. थाना क्षेत्र में किसी भी जमीन विवाद को लेकर शिकायत मिलने पर तुरंत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, रांची एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख जमीन कारोबारियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से कारोबारी विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में लिप्त रहे हैं. इसके साथ ही, ऐसे कारोबारियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.

जमीन विवाद से जुड़ी फायरिंग की घटनाएं

• 5 फरवरी 2025: नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में जमीन विवाद को लेकर बाइक सवार अपराधियों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

• 23 जनवरी 2025: नामकुम के हहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को जमीन बंटवारे में भेदभाव के आरोप में गोली मारकर घायल कर दिया गया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

• 7 जनवरी 2025: कांके थाना क्षेत्र की जगतपुरम कॉलोनी में एक विवादित प्लॉट पर अपराधियों ने गोलीबारी की. इस मामले में पुलिस ने अपनी ओर से बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

• 15 दिसंबर 2024: नामकुम के रिंग रोड पर जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय (56) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

अन्य कारणों से हुई फायरिंग की घटनाएं

• 10 फरवरी 2025: खलारी में सीसीएल खदान के मुख्य गेट के पास अपराधियों ने फायरिंग कर सीसीएल कर्मी प्रदीप साव के पैर में गोली मार दी. पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

• 10 फरवरी 2025: धुर्वा के डायमंड मैदान के पास गुलशन पांडेय उर्फ मेडी नामक व्यक्ति को गोली मारी गई. जांच में सामने आया कि यह हर्ष फायरिंग के दौरान हुई घटना थी.

• 12 जनवरी 2025: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू स्थित शराब दुकान के पास युवकों ने आपसी विवाद में फायरिंग की. पुलिस जांच में सामने आया कि गोलीबारी नशे में की गई थी.

• 30 दिसंबर 2024: पंडरा के ओटीसी मैदान स्थित बैंक के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर 13 लाख रुपये लूट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×