कोरोना एक बार फिर सभी राज्यों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है । कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर राज्य में के सरकारी स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के केस में आई कमी को देखते हुए मुख्यमंत्रियों ने विगत 1 मार्च से सरकारी स्कूल खोलने का आदेश दे दिया था। जिसके बाद सरकारी स्कूलों में 8वीं से 12वीं तक की कक्षा का ऑफलाइन संचालन हो रहा था। लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए झारखंड सरकार स्कूलों को बंद करने पर चर्चा कर रही है ।
दरअसल, राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को किस तरह रोका जाए, इसपर विचार-विमर्श चल रहा है। अधिकारियों का ध्यान इस बात पर है कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां चलती रहे और कोरोना भी नियंत्रित रहे। ऐसे में अब विभाग में ये चर्चा तेज है कि राज्य में स्कूलों को फिर से बंद रखने पर निर्णय हो सकता है।