पूरी दुनिया अब भी कोरोना की चपेट से बाहर नहीं आ पाई है| भारत में भी कोरोना वैक्सीन आने के बावजूद प्रधानमंत्री ने दवाई भी कड़ाई भी का संदेश दिया था| झारखंड में भी इसी के मद्देनजर सरकार ने 10वीं कक्षा से नीचे के छात्रों को स्कूल आने की इजाजत अबतक नहीं दी है| लेकिन सारे नियमों व आवश्यक गाइडलाइन्स को ताक पर रख कर कुछ निजी विद्यालयों द्वारा छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है|
धनबाद के मनटांड़ इलाके में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया| यहां दो स्कूलों में छोटे बच्चों को बुलाकर पढ़ाई चल रही थी| ओरिएंट पब्लिक स्कूल और किड्स पाराडइज स्कूल में बकायदा स्कूल बुलाकर कक्षाएं संचालित की जा रही थी| कुछ लोगों ने जब स्कूल आये बच्चों का वीडियो बनाया तो आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टी दे दी|
वहीं जब इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्र भूषण सिंह तक पहुंची तो उन्होंने जांच कर वैसे स्कूलों पर कार्रवाई करने का बात कही