Headlines

रांची में डिलीवरी बॉय बनकर युवक ने की बड़ी चोरी, 55 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। पीपी कंपाउंड स्थित एक मोबाइल दुकान ‘आईमैजेस्टिक ट्रेडर्स’ से एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर आया और मौके का फायदा उठाकर 55 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गया। इसमें 20 लाख रुपये नकद और करीब 35 लाख रुपये का मोबाइल सामान शामिल है।

दुकान के मालिक राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 14 मई को उन्होंने मोबाइल का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 15 मई को होनी थी। इसी क्रम में दोपहर करीब 1:30 बजे एक अज्ञात युवक डिलीवरी बॉय के भेष में दुकान पर पहुंचा। उस समय दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी।

भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए युवक ने खुद को डिलीवरी बॉय बताया और काउंटर पर रखा एक बैग लेकर चुपचाप निकल गया। बाद में पता चला कि उस बैग में 20 लाख रुपये नकद और 35 लाख रुपये का कीमती मोबाइल सामान था।

राहुल शुक्ला ने पुलिस को आरोपी युवक के तीन मोबाइल नंबर भी सौंपे हैं और आशंका जताई है कि वही युवक चोरी में शामिल है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर धन और सामान की बरामदगी की मांग की है।

चुटिया थाना प्रभारी जितेन्द्र मिश्रा ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवक की पहचान के लिए तकनीकी सहायता भी ली जा रही है।

इस घटना ने राजधानी में व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×