झारखंड में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का नहीं हो सकेगा टीकाकरण..

देशभर में एक मई से शुरू हो रहे 18 से 45 साल के लोगों के टीकाकरण पर झारखंड में ग्रहण लगता दिख रहा है। झारखंड की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मुताबिक, वैक्सीन निर्माता कंपनियों के पास पहले से ही केंद्र सरकार का ऑर्डर है। ऐसे में झारखंड में वैक्सीन आपूर्ति में कुछ समय लग सकता है। यही कारण है कि एक मई, 2021 से शुरू होने वाले 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगने में कुछ समय लगने की उम्मीद है। इसके बावजूद राज्य में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि 18 से 45 साल तक के लोगों को फ्री में टीकाकरण करने की तैयारी हो चुकी है। 2229 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र तैयार हैं। अपने पैसे से टीका खरीदने के लिए झारखंड सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीच्यूट को 25-25 लाख टीके का ऑर्डर दिया है, लेकिन कंपनियों ने 15 मई से पहले टीका उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन कंपनियों को पहले ही केंद्र सरकार ने बड़ा ऑर्डर (10करोड़ और 2 करोड़ टीका) दे दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास लगभग 5.5 लाख टीका उपलब्ध है। लेकिन ये सेकेंड डोज देने के लिए है। केंद्र ने भी इस टीका उपयोग युवाओं के टीकाकरण में करने से मना कर दिया है। राज्य के युवाओं के लिए राज्य सरकार को ही वैक्सीन खरीदनी होगी। इसके लिए सरकार ने ऑर्डर दिया है। इसपर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।

बता दें कि राज्य में 18 से 45 आयु वर्ग के एक करोड़ 57 लाख युवा हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगना है। इसके अलावा राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संख्या 83 लाख 86 हजार है। इस तरह से देखा जाये तो करीब ढाई करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। वर्तमान में करीब 26 लाख 30 हजार लोगों को कोरोना वायरस का पहला डोज दिया जा चुका है।