शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। जहां सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपनी उपस्थिति और बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी एप के जरिए आनलाइन दर्ज करनी होगी। जिसके लिए बाकायदा विभागीय दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि बताया गया है कि इस एप के जरिए मिली रिपोर्ट में शिक्षकों की उपस्थिति 80 प्रतिशत और बच्चों की उपस्थिति केवल 46 प्रतिशत ही बन पाई है। जिस पर उठ रहे सवालों को देखते हुए विभाग ने सख्ती बरतते हुए सभी शिक्षकों और विद्यालय प्रधानों को दिशा निर्देश दिया है कि इस एप के जरिए शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई जाए ताकि जिले में पठन पाठन के स्तर को ऊंचा किया जा सके। साथ भी यह भी कहा गया है कि अपनी उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति कैसे बढ़े इस पर भी शिक्षकों को विशेष ध्यान देना होगा।
उपस्थिति दर्ज को लेकर नहीं होगी घपलेबाजी..
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची ने दिशा निर्देश जारी किया है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद से जिले के वैसे विद्यालय जहां शिक्षकों और छात्र छात्राओं की उपस्थिति नहीं रहने के बावजूद उपस्थिति दर्ज कर दी जाती है उस पर भी विराम लग जाएगा।
विद्यालयों को मिला निर्देश..
बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह के अनुसार रांची के सभी विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानों को ई-विद्यावाहिनी एप के माध्यम से उपस्थिति बनाने का दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही इसी एप के माध्यम से छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। जिसके लिए विभाग ने सभी पदाधिकारी और शिक्षकों को निर्देश दे दिया है।