Headlines

झारखंड में 9वीं और 11वीं में 1 विषय में फेल होने पर मिलेगा 5 अंक तक का ग्रेस..

रांची : झारखंड एकेडमी काउंसलिंग(जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला सेट कर लिया है। जिसे लागू करने के लिए तैयारी की जा रही है। बता दे कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट इसी माह जारी कर दिया जाएगा। जैक द्वारा स्कूल और कॉलेजों से 13 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा का अंक पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसके बाद 20 से 25 जुलाई तक रिजल्ट जारी हो जाने की संभावना है। जैक द्वारा रिजल्ट को लेकर तय किए गए प्रावधान के अनुरूप इस साल मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को किसी विषय में 100 में 80 अंक तक कक्षा 9 और 11 वीं के प्राप्तांक के आधार पर दिए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी कक्षा 9वीं और 11वीं में एक विषय में फेल हैं और 5 अंक तक ग्रेस अंक देने पर पास हो रहा है तो उसे 5 अंक तक ग्रेस अंक दिया जाएगा।

इसी प्रकार प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के लिए ग्रेस अंक दिया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी को कुल 295 से लेकर 299 अंक प्राप्त हुआ है उसे अधिकतम 5 अंक तक ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा। जिससे मैट्रिक में 300 अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी को प्रथम श्रेणी घोषित किया जाएगा। यह नियम अन्य श्रेणियों पर भी लागू होगा कक्षा 9 वीं और 11 वीं में पांच विषयों की परीक्षा होती है और 4 विषयों में पास होने वाले विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होते हैं लेकिन मैट्रिक बोर्ड परीक्षा इंटर में 6 विषयों की परीक्षा होती है और पांच विषयों में पास होने वाले विद्यार्थी सफल घोषित किए जाते हैं, ऐसे में कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी जो चार विषयों में पास हों तो उन्हें इस प्रावधान से काफी लाभ होगा पांचवी फेल होने वाले विद्यार्थियों मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास कर जाएंगे।

यह प्रावधान अन्य श्रेणियों पर भी लागू होगा। कक्षा 9 वीं और 11 वीं में पांच विषयों की परीक्षा होती है और चार विषयों में पास होनेवाले विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होते हैं. लेकिन मैट्रिक और इंटर में छह विषय की परीक्षा होती है और पांच विषय में पास होनेवाले विद्यार्थी सफल घोषित किये जाते हैं. ऐसे में कक्षा 9 और 11 वीं की परीक्षा पास करनेवाले वैसे विद्यार्थी, जो चार विषय में ही पास थे, उन्हें इस प्रावधान से काफी लाभ होगा, पांच या उससे कम अंक से फेल होनेवाले विद्यार्थियों मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास कर जायेंगे.

जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को रिजल्ट तैयार करने को लेकर बनाए गए प्रावधान के अनुरूप ग्रेस अंक भी दिया जाएगा। रिजल्ट इस माह अंत तक जारी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×