झारखंड और बिहार में सत्संग के बहाने लोगों को बुलाकर मतांतरण करा रहीं ईसाई मिशनरियां..

झारखंड के चतरा और बिहार के गया में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को बड़ी चालाकी से सत्संग के नाम पर बुला कर धर्म परिवर्तन के लिए जोर डाला जा रहा है। सत्संग हिंदू धर्म में होता है, इसलिए वहां जानेवाले भी यही समझते रहे कि वह अपने खुद के धर्म से जुड़े आयोजन में जा रहे हैं। बाद में उन्हें पता चला कि यह लोगों को इकट्ठा करने की साजिश थी। लोगों से उनकी तकलीफों के बारे में पूछा गया। फिर बताया गया कि परमेश्वर उनके सभी दुखों का अंत कर देंगे। इसके बाद लगातार लोगों की बैठक बुलाकर उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन और चमत्कार का झांसा देकर छल से धर्म बदलने के लिए तैयार कर लिया गया। मतांतरण के बाद उन्हें पूर्वोत्तर के राज्यों का भ्रमण कराया गया। साथ ही नकद पैसे, अनाज आदि देकर उन्हें विश्वास में लिया गया।

सत्संग के माध्यम से लोगों को बुलाने का तरीका नया है। सत्संग में जाकर प्रवचन सुनने की प्रति श्रद्धा रखने वाली महिलाएं जब वहां पहुंचती हैं तो उन्हें धर्म से जुड़ी तरह-तरह की बातों में उलझा कर विश्वास में लिया जाता है। गरीब-बीमार, दुखी, प्रताडि़त लोगों को निशाना बनाना मतांतरण कराने वालों के लिए आसान होता है। गरीबी, अशिक्षा और अंधविश्वास में जकड़े लोग आसानी से उनकी बातों में आ जाते हैं।

झारखंड के चतरा जिले में स्थित गोसाईडीह और बिहार के रानीचक गांव के बीच बसे 200 यादव परिवार मतांतरित हो चुके हैं। इसी तरह टंडवा स्थित धनगढ़ा प्रखंड के दारीदार गांव में 15 दिनों पहले पांच घर के 25 परिवार मतांतरित हो गए।
पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के इलाकों से भी लोगों को पूर्वोत्तर के घुमाने के लिए ले जाया जाता है। वहां ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे काम दिखा कर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश होती है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री विजय कुमार पांडेय ने कहा कि ईसाई मिशनरियों ने गांव-गांव में मतांतरण कराने के लिए टीम बहाल कर रखा है। इन्हें बाकायदा वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाएं दी जाती है। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के सखाबाड़ा गांव के भुइयांटोली, डुमरी पडरी गांव में हरिजन टोला के लोग, इटखोरी में पीतीज गांव के दांगी परिवार, पत्थलगडा में नाई परिवार के लोग इन लोगों के प्रभाव में आकर मतांतरित हो चुके हैं। ऐसे परिवारों में से फरवरी माह में प्रतापपुर, कुंदा और हंटरगंज में मतांतरित हो चुके साहू और हरिजन समाज के 20 परिवार को वापस कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×