रांची : झारखंड के चतरा में एसीबी ने रोजगार सेवक को 15 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बता दें कि एसीबी हजारीबाग प्रमंडल की टीम ने रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संतोष सिंह चतरा के सिमरिया प्रखंड के पीरी पंचायत का रोजगार सेवक हैं। रोजगार सेवक ने तालाब निर्माण में लाभुक की राशि निकासी के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत लाभुक को उनके खेत में तालाब निर्माण के लिए राशि का आवंटन हुआ था।
दरअसल तालाब निर्माण के लिए कुल 4 लाख 98 हजार 216 रूपये स्वीकृत हुआ था। इसमें से लाभुक को केवल 1 लाख 75 हजार रूपये का ही भुगतान हुआ था। शेष राशि के भुगतान के संबंध में जब लाभुक ने रोजगार सेवक संतोष सिंह से मुलाकात की तो उसने 50 हजार रूपये रिश्वत देने की बात कही। जिसके बाद आवेदक ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय हजारीबाग में कर दी। जिसके बाद सत्यापन में यह मामला सही पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और आरोपित रोजगार सेवक संतोष सिंह को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 15 हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।