गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल शनिवार से ही खुल गए हैं। सामान्य रूप से स्कूलों के संचालन की समयावधि सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक निर्धारित है. लेकिन कुछ समय से बढ़ती गर्मी और लू की समस्या को देखते हुए या तो स्कूलों को बंद करने या समय में बदलाव की मांग की जा रही थी. पर, अब सारी सरकारी स्कूलें 15 जून तक सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही संचालित होंगी. दरअसल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में पड़ रही असहज गर्मी और बेतहाशा लू को देखते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर किया है.
आदेशित विद्यालयों की सूची..
यह आदेश सरकारी स्कूलों के अलावा सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों तथा अल्पसंख्यक स्कूलों पर भी लागू किया जाएगा. निजी स्कूलों के संबंध में कहा गया है कि इनके द्वारा आरटीई अधिनियम द्वारा प्राप्त प्रावधानों के तहत अपने प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
परिवर्तित समय सारणी..
बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए 14 मई को कक्षा केजी से आठ के स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक तथा नौवीं से 12वीं के स्कूल दोपहर 12 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया था. और इस बीच स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गई थी. पर, अब वापस गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभाग ने समयावधि में बदलाव किए हैं. अब से 15 जून तक सभी सरकारी स्कूलों के साथ सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों और अल्पसंख्यक स्कूलों की समयावधि सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक रहेगी और 15 जून के बाद से सभी स्कूल अपने पूर्व समय पर जो की सुबह सात बजे से अपराह्नन एक बजे तक निर्धारित थी उसी अनुकूल संचालित होंगी.
सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने कहा..
इस विषय को लेकर सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी जिला को पत्र भेजकर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. पत्र में उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालयों के दिशा निर्देशों के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के अनुसार संचालित होंगे.