ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को तकनीकी मदद करने को तैयार धनबाद का आईआईटी (ISM)..

धनबाद: ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को अब और भी दमदार बनाने और उन्नत स्वदेशी तकनीक से लैस किया जाएगा। इससे यह पहले से ज्यादा शक्तिशाली होगा और इसका वजन भी नहीं बढ़ेगा। साथ ही मिसाइल की मारक क्षमता से लेकर रफ्तार भी बढ़ेगी। इसे दमदार बनाने में IIT धनबाद का अहम योगदान होगा। इसके लिए आईआईटी ISM कोई शुल्क भी नहीं लेगा क्योंकि संस्था के विशेषज्ञों का मानना है कि हम देश के लिए काम करेंगे इसलिए कंसलटेंसी चार्ज नहीं लेंगे। बाकी अन्य खर्च लिए जाएंगे।जो काफी कम होंगे। संस्थान के ओर से 12 लाख रूपये का प्रोजेक्ट दिया गया है।

मिसाइल को मजबूत बनाने का प्रोजेक्ट L &T को भारत सरकार ने सौंपा है। जिसको लेकर L & T के अधिकारियों ने IIT-ISM से संपर्क किया है। ताकि यहां के विशेषज्ञों को यह जिम्मा दिया जा सके। इसके लिए कई बैठक भी हो चुकी है। IIT-ISM और L & T के बीच MOU भी होगा। इसके बाद ही कई तकनीक पर काम शुरू होगा।

वहीं आईआईटी-आईएसएम के विशेषज्ञों ने L & T को दिए प्रेजेंटेशन में कहा है कि 6 माह में प्रोजेक्ट का परिणाम देंगे। ISM लैब में हवाई जहाज के मेटेरियल विकसित करने का काम किया जाता है। यहां एक ऐसा पदार्थ विकसित किया है जिसके उपयोग से मिसाइल की 17% तक मजबूती बढ़ जाएगी। लेकिन जिसके प्रयोग से मिसाइल का वजन नहीं बढ़ेगा। यह तकनीक मिसाइल की बॉडी ने इस्तेमाल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×