Headlines

आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक के 64 सीटें रही खाली..

आईआईटी आईएसएम धनबाद के सत्र 2020 में बीटेक में 64 सीटें नहीं भर पाई हैं। अब इन सीटों का भरना भी मुश्किल है क्यूंकि दाखिला ले चुके विद्यार्थियों की पढ़ाई 1 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू कराई जा रही है। आईआईटी आईएसएम के वर्त्तमान सत्र में 1125 सीटें है। इनमें से जेईई एडवांस क्वालीफाई 1013 मेधावी विद्यार्थी ने दाखिला लिया। वही 48 विद्यार्थी ने प्रिपरेटरी कोर्स में दाखिला लिया है। इस वजह से 64 सीटें अभी खाली है। ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तारीख भी जा चुकी है। अब तक के दाखिला की रिपोर्ट जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी को भेजा जाएगा। संस्थानों ने 1008 विद्यार्थी की ईमेल को जारी किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी आईएसएम में 1125 सीटें विद्यार्थियों को सौंपा गया, जिसमें 1100 छात्रों ने रिपोर्ट की और 25 विद्यार्थियों की ओर से कोई रूचि नहीं दिखाई गई। इन विद्यार्थियों को संस्थान में दाखिला लेने का आखरी मौका भी दिया गया था।आईआईटी धनबाद जेईईए के चेयरमैन, प्रो. आरके दास के मुताबिक़ आईआईटी आईएसएम में 1008 सीटों पर बीटेक में और 48 नामांकन प्रिपएरिटी कोर्स में हुआ है जिसमें से 64 सीटें अभी बची हुई हैं। 15 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक ऑनलाइन दाखिला के लिए कुल 1125 सीटों में से 1061 विद्यार्थियों ने ही अपनी सीट बुक किये है। इस विषय पर 26 नवंबर को एक परिचय सत्र भी किया जाएगा।

जानकारों ने बताया कि जेईई एडवांस में कमज़ोर बच्चों को प्रिपएरिटी कोर्स में दाखिल किया जाता है। एससी-एसटी विद्यार्थियों को एक साल की पढ़ाई के बाद तुरंत बीटेक में दाखिल किया जाता है। धनबाद, भुवनेश्वर, भिलाई, खड़गपुर के प्रिपरेटरी कोर्स के छात्रों का नामांकन इस बार आईआईटी खड़गपुर में हुआ है और इस साल की प्रिपरेटरी कोर्स की पढ़ाई भी खड़गपुर में ही होगी। इसके बाद सभी विद्यार्थी अपने संस्थानों में बीटेक की पढ़ाई शुरू करेंगे।