रांची के कांके में बनेगा IIIT, 66 एकड़ जमीन पर 128 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा नया भवन..

रांची के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) को कांके के सांगा गांव में अपना स्थायी भवन मिलेगा। करीब 66 एकड़ की क्षेत्र में इस भवन का निर्माण होगा, जिसकी कुल लागत 128 करोड़ रुपये होगी। इंस्टीट्यूट भवन का निर्माण दो फेज में होगा। पहले फेज में 51.64 एकड़ जमीन पर मुख्य भवन बनाया जाएगा, वहीं दूसरे चरण में 15 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2022 तक भवन बन कर तैयार हो जाएगा।

आईआईआईटी भवन निर्माण की दिशा में तैयारी शुरू हो गई है। बाउंड्री का काम भी शुरू कर दिया गया है। अभी चार किलोमीटर के दायरे में बाउंड्री का काम किया गया है। जो नौ फीट ऊंची है।

आपको बता दें कि इस संस्थान का संचालन अगस्त 2019 से रांची के टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में हो रहा है। इस संस्थान के संचालन में 50 फीसद हिस्सेदारी भारत सरकार, 35 फीसद राज्य सरकार, 5 फीसद सीसीएल, 5 फीसद टीसीएस और 5 फीसद टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की है। 2016 में शुरू हुए इस संस्थान के पहले बैच के 82 फीसद बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है। पहले बैच के हुए प्लेसमेंट में अधि‍कतम सैलेरी फैकेज 12.5 लाख सालाना और न्यूनतम पैकेज 6.90 लाख रहा है। वहीं दूसरे बैच के लगभग 33 फीसद बच्चों का प्री प्लेसमेंट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×