रविवार को जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश की सेनाओं की वीरता और शौर्य की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अपने सैनिकों के साहस और समर्पण पर गर्व करता है. उन्होंने खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभियान यह साबित करता है कि हमारी सेना सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि आतंकवाद के खात्मे के लिए भी नई रणनीति के तहत काम कर रही है. यह बातें उन्होंने सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लैटिनम जुबली समारोह में कही, जो जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के फैजी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. इस समारोह में बिरला ने साफ कहा कि “कोई भी देश अगर भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा और गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.“
सेना का सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा
ओम बिरला ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों को सेना के साहस पर गर्व है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने यह संदेश दिया है कि वह सिर्फ अपनी सीमाओं की सुरक्षा में नहीं, बल्कि दुनिया में आतंकवाद के खात्मे के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह अभियान देश की सैन्य नीति में आए बदलाव और नई कार्ययोजना का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “सेना अब केवल रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की दिशा में काम कर रही है. हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी देश अगर भारत की धरती पर आतंक का समर्थन या फैलाव करेगा, तो भारत उसका जवाब बेहद सख्ती से देगा.”
ओम बिरला का पारंपरिक स्वागत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रांची से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट दोपहर 12:41 बजे पहुंचे. वहां से सीधे लोयोला स्कूल के सभागार पहुंचे. इस दौरान उन्हें जनजातीय संस्कृति के अनुसार पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. समारोह में शामिल लोगों ने तालियों की गूंज के बीच उनका अभिनंदन किया. उनके इस दौरे को झारखंड के विकास और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए एक अहम पहल माना जा रहा है. स्थानीय लोगों और संगठनों ने भी इस दौरे को राज्य के लिए उत्साहवर्धक बताया.
अन्य नेताओं ने भी रखे विचार
समारोह में ओम बिरला के अलावा अन्य प्रमुख नेताओं ने भी अपने विचार रखे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, और निवर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो भी मंच पर उपस्थित थे. उन्होंने देश की आर्थिक और सुरक्षा नीतियों पर चर्चा की तथा झारखंड के विकास की दिशा में केंद्र सरकार की भूमिका को रेखांकित किया.
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की भूमिका
इस मौके पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर यह समारोह आयोजित किया गया था. इस संस्था ने क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ओम बिरला ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि आर्थिक विकास और औद्योगिकीकरण में ऐसी संस्थाओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड जैसे राज्य, जिनमें खनिज संसाधनों की भरमार है, उनके विकास में केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.