पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान आईईडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान शहीद हो गए. शहीद जवान खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड की लरता पंचायत अंतर्गत कांटी पोहाटोली गांव के निवासी थे. इस हमले में कोबरा 203 बटालियन के हेड कांस्टेबल विष्णु सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैनी मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का एक दस्ता जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग और आईईडी विस्फोट कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला, जिसके बाद भारी दबाव के चलते नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान हुए आईईडी विस्फोट में कांस्टेबल सुनील धान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की. सुनील धान ने वर्ष 2015 में जैप-3 गोविंदपुर, धनबाद से अपनी सेवा की शुरुआत की थी. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पत्नी गंदरी धान का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक
घटना पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जवान के बलिदान का दुखद समाचार मिला है. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया “एक्स” पर जताया शोक
मुख्यमंत्री ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक जताते हुए कहा, “सर्च अभियान के दौरान घायल जवान सुनील धान के शहीद होने की दुःखद सूचना मिली है. भगवान मरांग बुरु से प्रार्थना है कि शहीद जवान की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें. घायल जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
उधर लातेहार में बड़ी कार्रवाई, छह उग्रवादी गिरफ्तार
इधर लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के दो सब-जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर समेत छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. सभी गिरफ्तार उग्रवादियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.