BIT मेसरा में ICCoSD 2025 का शुभारंभ, स्मार्ट डिवाइसेज और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

रांची, 25 जुलाई 2025 – भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (BIT Mesra) में IEEE इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कम्युनिकेशन एंड स्मार्ट डिवाइसेज़ (ICCoSD 2025) का दो दिवसीय आयोजन भव्य रूप से शुरू हुआ। इस सम्मेलन ने शिक्षा, उद्योग और शोध के दिग्गजों को एक साझा मंच पर एकत्रित किया।

कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और संस्थान की प्रार्थना से हुआ। कन्वेनर डॉ. गजेन्द्र कांत मिश्रा ने स्वागत भाषण में इस सम्मेलन के उद्देश्यों और विज़न को साझा किया।

प्रमुख अतिथि और वक्ता

मुख्य अतिथि IAS श्री वरुण रंजन, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रप्प्क्ब्व् ने छात्रों और शोधकर्ताओं को तकनीक के सामाजिक उपयोग पर प्रेरणादायक बातों से जोड़ा।
आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर सास्वत चक्रवर्ती और आईआईटी पटना के प्रोफेसर प्रीतम कुमार ने आधुनिक संचार प्रणाली और स्मार्ट डिवाइसेज पर उपयोगी सत्र प्रस्तुत किए।

प्रस्तुत हुए रिसर्च पेपर्स और तकनीकी सत्र

  • कुल 55 शोध पत्रों की प्रस्तुति हुई (ऑनलाइन और ऑफलाइन)

  • 5 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए

  • विषय: IoT, स्मार्ट डिवाइसेज़, आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम और इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज

BIT मेसरा की वाइस चांसलर प्रो. इंद्राणी मन्ना ने संस्थान की अनुसंधान और नवाचार प्रणाली पर जोर देते हुए इसे “वैश्विक मंच के लिए तैयार” बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना सम्मेलनों का आकर्षण

सम्मेलन के पहले दिन का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें छात्रों की विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया:

  • माधवी की मधुर गायन प्रस्तुति

  • जान्ह्वी की कथक पर बनारसी छटा

  • देव (भागलपुर) की लोक धुनें

  • त्विशा की भरतनाट्यम प्रस्तुति

  • अदिति और आराध्या (रांची) की युगल कथक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×