वरीय आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव होंगे। इस संबंध में आज अधिसूचना जारी की गई है। विनय कुमार चौबे पूर्व के पदों पर भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। उन्हें सचिव, नगर विकास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग समेत बिवरेज कारपोरेशन, जुडको और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली, सभी लोगों के टीकाकरण का वादा किया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने बुधवार को कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक ली। इसके बाद सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो जाये। मुख्यमंत्री सोरेन ने यहां अपने आवास पर कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने कोविड-19 का दूसरा डोज (टीके की दूसरी खुराक) आज ले लिया है। उम्मीद करता हूं कि आप सब भी टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे होंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। कोविड टीका सुरक्षित और असरदार है, इसलिए आप भी टीका लेकर कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें।’’