IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा बन सकते है सरकारी गवाह, ED को बताए कई गहरे राज..

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के शिकंजे में आयी झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से लगातार पूछताछ जारी है। ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल को रिमांड पर लिया है और पिछले कुछ दिनों से उनसे पूछताछ की जा रही है। आज न सिर्फ पूजा सिंघल से पूछताछ की गयी, बल्कि उनके पति अभिषेक झा, ससुर कामेश्वर झा से भी पूछताछ की गयी। जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल भी ईडी ऑफिस पहुंचे। इनसे भी पूछताछ की गयी।

पूछताछ में केंद्रीय सतर्कता एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय के सामने हेमंत सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ताबड़तोड़ खुलासे किये हैं। ईडी के सूत्रों की मानें तो झामुमो के पूर्व खजांची रवि केजरीवाल ने पूछताछ में पार्टी का पूरा खजाना और उसका तरह-तरह का ब्‍योरा उपलब्‍ध कराया है। झामुमो को मिलने वाले चंदे के बारे में भी उसने बताया है।

ईडी को संभवत: बड़े राजदार रवि केजरीवाल ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन परिवार के कारोबार खनिज पट्टा, जमीन, मकान के अलावा सभी चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है। उसने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी अमित अग्रवाल की पोल भी खोली है। पूजा सिंघल व चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब सरकार के बड़े अधिकारी भी ईडी के निशाने पर हैं। बहरहाल, मनरेगा से मनी लांड्रिंग तक होते-होते अब ईडी की जांच अवैध खनन के काला कारोबार तक आ पहुंची है। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में प्रवर्तन निदेशालय कोई हड़कंप मचा देने वाली कार्रवाई करे।

इधर, आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में है। ईडी की पूछताछ में अभिषेक झा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह ईडी को पूरे मामले में कई लीड दे चुका है। जांच में वह पूरा सहयोग कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की सूत्रों की मानें तो अभिषेक झा ने अबतक मांगी गई सारी जानकारी और उससे जुड़े तमाम दस्तावेज जांच एजेंसी को उपलब्ध कराया है। ऐसे में उन्‍हें सरकारी गवाह बनाया जा सकता है। उधर आइएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड सोमवार को खत्‍म होने के बाद सोमवार को उन्‍हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाना है। इस मामले में ईडी पूजा सिंघल और सुमन कुमार की फिर से रिमांड मांग सकती है।

अभिषेक झा बने सरकारी गवाह तो बढ़ जाएंगी उनकी मुसीबतें..
अभिषेक झा आइएएस पूजा सिंघल के दूसरे पति हैं। यहां उनके साथ पूजा का प्रोफेशनल कनेक्‍ट भी बताया जा रहा है। वे पूजा सिंघल का काला धन मैनेज करते रहे हैं। जबकि पूजा सिंघल के पहले पति झारखंड कैडर के आइएएस राहुल पुरवार हैं। आइएएस राहुल से तलाक लेकर पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी की है। हालांकि, अब भी पहले पति राहुल पुरवार के साथ पूजा सिंघल की कई संपत्तियां साझे में हैं। अभिषेक झा ने इन सभी संपत्तियों की जानकारी ईडी को दी है। अगर अभिषेक झा सरकारी गवाह बन जाएंगे तो आइएएस पूजा सिंघल की मुसीबतें आने वाले दिनों में और बढ़ जाएंगी। अभिषेक झा रुपयों के लेन-देन, निवेश आदि की पूरी जानकारी जांच अधिकारियों को दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×