शहीद गुरुदास चटर्जी के 25वें शहादत दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, सांसद-सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

धनबाद: धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित देवली गांव में रविवार को शहीद पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी के 25वें शहादत दिवस पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर देशभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बिहार के आरा से भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, उनकी पत्नी अनिंदिता चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा, “देश को बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से चलना चाहिए, न कि मनुस्मृति से। भाजपा देश को गुमराह करने की साजिश कर रही है, लेकिन हम उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।” उन्होंने दलितों पर बढ़ते अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की और इसे रोकने की जरूरत बताई। सांसद ने कहा कि वह गुरुदास चटर्जी जैसे शोषितों, पीड़ितों, किसानों और मजदूरों के नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे हैं।

इससे पूर्व निरसा चौक से एक विशाल बाइक जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व विधायक अरूप चटर्जी ने किया। यह जुलूस शहीद स्थल देवली पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित जनता ने गुरुदास चटर्जी को नमन किया।

विधायक अरूप चटर्जी ने भावुक होते हुए कहा, “25 साल बीत जाने के बाद भी आम जनता के दिलों में मेरे पिता के प्रति प्रेम और सम्मान कम नहीं हुआ है। यह इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने लोगों के लिए कितना काम किया।” उन्होंने कहा कि गुरुदास चटर्जी गरीब, मजदूर और शोषितों की आवाज बनकर हमेशा खड़े रहे और आज भी लोग उन्हें याद करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, “हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आम जन के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।”

शहीद स्थल पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों का उत्साह और संख्या यह दर्शाता है कि गुरुदास चटर्जी आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। उनकी विचारधारा और संघर्ष की गूंज आज भी जनमानस में जीवंत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×