धनबाद: आज से शुरू हो रही है होली स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों में अभी से बुकिंग फुल..

आज 19 मार्च की रात से लखनऊ से कोलकाता के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा, जिसकी टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं वापसी में 20 मार्च की रात कोलकाता से लखनऊ जाने वाली ट्रेन चलेगी। इसकी घोषणा गुरुवार को ही की गई है।

कोलकाता से लखनऊ को जाने वाली ट्रेन देर रात 11:55 पर कोलकाता से खुलेगी और तड़के 4:35 पर धनबाद आएगी। फिर वाराणसी और सुल्तानपुर होकर रात 8:30 बजे लखनऊ पहुंचाएगी। वहीं लखनऊ से रात 11:55 पर ट्रेन खुलेगी और दोपहर 2:20 में धनबाद और रात 9:45 पर कोलकाता पहुंचाएगी। ये होली स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 19 से 30 मार्च के बीच हर शुक्रवार व मंगलवार और कोलकाता से 20 से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को चलेगी।

हालांकि 1 दिन बाद वापसी में चलने वाली ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। लखनऊ के रूट की तकरीबन सभी ट्रेनों की सीटें फुल होने से यात्री होली स्पेशल ट्रेन में कंफर्म सीट तलाश रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भी धनबाद से खुलने वाली गंगा सतलज स्पेशल और हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश जैसी स्पेशल ट्रेनों का ही ऑप्शन मिल रहा है।

इधर हटिया से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के फेरे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है। हटिया से गोरखपुर चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन को, गोरखपुर से 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक किया गया है, और हटिया से 1 अप्रैल से बढ़ाकर ट्रेन को 1 जुलाई तक किया गया है। फिलहाल इन बढ़ी फेरे पर टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की गई है। रेलवे की ओर से 22 मार्च से बुकिंग शुरू होने की बात कही जा रही है।

झारखंड से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली मौर्य महत्वपूर्ण ट्रेन है, ज्यादा किराया होने के बावजूद इस ट्रेन की सीटें एक अप्रैल तक के लिए फुल है। उम्मीद है बुकिंग खुलते ही यात्री आरक्षण के लिए उमड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×