मंईयां योजना के पैसे से होली बाजारों में आई रौनक……

झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एकमुश्त 7500 रुपये मिलने से इस बार होली का बाजार पूरी तरह गुलजार हो गया है. खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है. होली के पहले ही यह आर्थिक सहायता मिलने से महिलाओं में उत्साह है और बाजारों में उनकी चहल-पहल बढ़ गई है.

होली बाजार में दिख रही चहल-पहल

घाटशिला, मऊभंडार, गालूडीह और आसपास के इलाकों में होली की खरीदारी जोरों पर है. चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और मुख्य बाजारों में रंग-बिरंगी दुकानें सज चुकी हैं. दुकानों में गुलाल, पिचकारी, अबीर, चश्मा, नकली बाल और मास्क जैसी चीजें खूब बिक रही हैं. बाजारों में हर तरफ होली का खुमार छाया हुआ है. इस बार हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि लोग अब केमिकल वाले रंगों से बच रहे हैं और हर्बल गुलाल खरीदना पसंद कर रहे हैं. इससे न केवल त्वचा की सुरक्षा होती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर होता है.

बच्चों के लिए नई डिजाइन की पिचकारियां आकर्षण का केंद्र

बच्चों के लिए इस बार होली बाजार में खास पिचकारियां आई हैं. बंदूक पिचकारी, बॉटल पिचकारी और पाइप पिचकारी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. इन पिचकारियों की कीमत 40 रुपये से 400 रुपये तक है, जिससे हर वर्ग के लोग अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं. इसके अलावा, नकली बाल, बच्चों के चश्मे और होली स्पेशल मास्क भी बाजार में धूम मचा रहे हैं. नकली बाल की कीमत 150 रुपये से 250 रुपये तक है, जबकि बच्चों के चश्मे 30 रुपये से 50 रुपये तक मिल रहे हैं. होली के मास्क की कीमत 40 रुपये से 80 रुपये तक है.

महिलाओं की खरीदारी से बाजार में आई जान

महिलाएं इस बार नए कपड़ों, मिठाइयों और होली के सामानों की खरीदारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. होली की तैयारी में रंगों के साथ-साथ गुझिया, पापड़, ठंडाई और मिठाइयों की भी खास मांग है. बाजारों में दूध, मेवा और खोये की खरीदारी भी खूब हो रही है. घाटशिला बाजार के दुकानदार मनोज चौधरी ने बताया कि इस बार बिक्री अच्छी हो रही है. खासतौर पर हर्बल गुलाल और पिचकारियों की डिमांड बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की मंईयां योजना से लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे आए हैं, जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है.

रंगों की कीमतें और होली बाजार के रेट

होली के बाजार में इस साल सामानों की कीमत कुछ इस तरह है—

• बंदूक पिचकारी: ₹100 से ₹300

• बॉटल पिचकारी: ₹40 से ₹100

• पाइप पिचकारी: ₹40 से ₹400

• गुलाल: ₹20 से ₹80

• हर्बल रंग: ₹10 से ₹50

• नकली बाल: ₹150 से ₹250

• बच्चों का चश्मा: ₹30 से ₹50

• मास्क: ₹40 से ₹80

खुशियों के रंग में सराबोर होने की तैयारी

घाटशिला, मऊभंडार और आसपास के इलाकों में लोग होली की तैयारियों में जुट चुके हैं. हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ रंगों के इस पर्व को मनाने के लिए उत्साहित है. रंग, गुलाल और पिचकारी खरीदने के साथ-साथ लोग होली पर बनने वाले पकवानों की भी खरीदारी कर रहे हैं. इस बार लोग हर्बल गुलाल के साथ होली खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं. घाटशिला के बाजारों में कई प्रकार के हर्बल रंग उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से 50 रुपये के बीच है. ये रंग न केवल त्वचा के लिए सुरक्षित हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते.

बच्चों और युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह

बच्चों और युवाओं में होली को लेकर खास उत्साह है. कई युवा ग्रुप में रंग और पिचकारियों की खरीदारी कर रहे हैं. घाटशिला कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे इस बार होली को और खास बनाने के लिए अलग-अलग रंगों की पिचकारियां और हर्बल गुलाल खरीद रहे हैं. बच्चों में खासतौर पर कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियों की मांग ज्यादा है. स्पाइडर-मैन, डोरेमोन, छोटा भीम और मिनियन जैसी पिचकारियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं. इनके अलावा, बंदूक और पाइप पिचकारियां भी बच्चों को खूब भा रही हैं.

महिलाओं के लिए विशेष होली ऑफर

कई दुकानदारों ने महिलाओं के लिए होली पर खास ऑफर भी निकाले हैं. कुछ कपड़ा दुकानों पर ‘होली ऑफर’ के तहत 10-20% की छूट दी जा रही है. मिठाई की दुकानों में भी ‘होली स्पेशल’ पैकेज तैयार किए गए हैं, जिसमें गुझिया, लड्डू, ठंडाई और नमकीन का स्पेशल कलेक्शन मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×