हाइकोर्ट ने जेपीएससी 2021 परीक्षा में उम्र सीमा में छूट देने की याचिका की खारिज..

झारखंड हाइकोर्ट ने जेपीएससी 2021 के परीक्षा में उम्र सीमा में छूट की याचिका खारिज कर दी है | सोमवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई | आपको बता दें कि याचिका अमित कुमार और मुकेश कुमार की ओर से दायर की गयी थी | जिसमें जेपीएससी कंबाइड परीक्षा में उम्र सीमा की छूट के लिए मांग की गयी थी | वहीं ,हाइकोर्ट की ओर से याचिका ख़ारिज होने के बाद अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है | दायर याचिका में कहा गया था कि जेपीएससी की ओर से उम्र सीमा एक अगस्त 2011 कर दी गयी, जो पहले एक अगस्त 2016 था |

वहीं ,राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील राजीव रंजन ने पक्ष रखा और याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजीव कुमार शामिल ने पक्ष रखा | साथ ही ,जेपीएससी की ओर से संजॉय पालीवाल और प्रिंस कुमार ने दलील पेश की है | जिसके बाद कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी | इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में हुई |

इससे पहले मामले की सुनवाई बीते शुक्रवार को हुई थी | जिसमें कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था | हालांकि ,अब हाइकोर्ट की ओर से याचिका ख़ारिज होने के बाद सैकड़ों छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे | आपको बता दें कि याचिका कर्ताओं की दलील थी कि जेपीएससी परीक्षा में उम्र सीमा की छूट दी जाए |
जिसे फिर से 1 अगस्त 2016 करने की मांग की जा रही थी | जबकि, जेपीएससी ने 1 अगस्त 2011 कर दिया है | वहीं ,सरकार की ओर से पहले ही फैसला लिया गया है कि सरकार हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×