हेमंत सोरेन का कैबिनेट विस्तार: पुर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत 11 विधायकों ने ली शपथ..

हेमंत सोरेन के कैबिनेट विस्तार में कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें तीन नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर दिया और इसके पश्चात उन्होंने अपने कैबिनेट का विस्तार भी कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, और हफीजुल हसन समेत 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

तीन नए चेहरे हुए मंत्रीमंडल में शामिल
इस कैबिनेट विस्तार में तीन नए चेहरों को स्थान दिया गया है. इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, और झामुमो कोटे से बैद्यनाथ राम.

  • दीपीका पांडेय सिंह – दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा के महागमा से विधायक हैं. वह 2019 में पहली बार विधायक बनी थीं और उनका ताल्लुक एक राजनीतिक परिवार से है। दीपिका पूर्व मंत्री अवध विहारी सिंह की बहू हैं. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दीपिका को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया था लेकिन विरोध के कारण उन्हें मौका नहीं मिला था. इस बार उन्हें मंत्रीमंडल में जरमुंडी विधायक और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख की जगह दी गई है.
  • इरफान अंसारी – इरफान अंसारी भी कांग्रेस के विधायक हैं. उनका राजनीतिक सफर काफी सक्रिय रहा है और उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है.
  • बैद्यनाथ राम – बैद्यनाथ राम लातेहार से झामुमो के विधायक हैं. 2019 में मंत्री नहीं बनने के कारण ये नाराज चल रहे थे लेकिन इस बार इन्हें मौका दिया गया है.
  • आठ पुराने चेहरों को फिर से मिला मौका
    कैबिनेट विस्तार में 8 पुराने चेहरों को भी शामिल किया गया है. इनमें पिछली सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेता शामिल हैं.
  • चंपाई सोरेन – कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन अब फिर से सरकार का हिस्सा बन गए हैं. चंपाई सोरेन पश्चिमी सिंहभूम के सरायकेला विधानसभा से विधायक हैं और उनका प्रशासनिक अनुभव कैबिनेट के लिए महत्वपूर्ण है.
  • रामेश्वर उरांव – पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे रामेश्वर उरांव को भी इस मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है. रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं और उनका वित्तीय प्रबंधन काफी प्रशंसनीय रहा है.
  • सत्यानंद भोक्ता – राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाया गया है. सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा सीट से विधायक हैं और पिछली दोनों सरकारों में कृषि मंत्री और श्रम मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
  • मिथिलेश ठाकुर – झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर को फिर से कैबिनेट में जगह दी गई है. मिथिलेश ठाकुर गढ़वा से विधायक हैं और पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं. इस बार भी उन्हें महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है.
  • हफीजुल हसन – झामुमो से मधुपुर विधायक हफीजुल हसन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. हसन पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं और उनका प्रशासनिक अनुभव कैबिनेट के लिए सहायक होगा.
  • बेबी देवी – पूर्व शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को फिर से कैबिनेट में शामिल किया गया है. वह डुमरी विधानसभा से विधायक हैं और उनकी शिक्षा क्षेत्र में योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है.

यह कैबिनेट विस्तार झारखंड सरकार के विकास और प्रशासनिक सुधार के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा. नए और पुराने चेहरों का संयोजन सरकार को एक मजबूत आधार प्रदान करेगा जिससे राज्य की जनता को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×