रांची I मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केरल दौरे पर सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से तिरुवनंतपुरम में शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों राज्य के मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केरल के तर्ज पर झारखण्ड के पर्यटन को विकसित करने में सहयोग करने का आग्रह किया। केरल के पर्यटन सचिव श्री के एस श्रीनिवास के ने मुख्यमंत्री के समक्ष केरल के पर्यटन को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री पी ए मुहम्मद रियाज, केरल के मुख्य सचिव डॉ वी पी जॉय एवं अन्य उपस्थित थे।
मुलाकात की जानकारी देते हुए केरल सीएम ने ट्वीट किया ”झारखंड के मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM के साथ वॉर्म ईंटरैक्शन किया। उन्होंने पर्यटन विकास में भरपूर सहयोग की पेशकश की। केरल में छुट्टियां बिताने का फैसला करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और यहांउनके और उनके परिवार के अच्छे समय की कामना की।” जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया”@pinarayivijayan जी आपसे मिलकर खुशी हुई और आपसी हित और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई।”
जानकारी के मुताबिक वह विशेष विमान से पहले केरल गये हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साल में एक बार अपने परिवार के लिए वक्त जरूर निकालते हैं। तमाम व्यस्ताओं के बीच भी वक्त निकालकर देश के किसी न किसी राज्य में घूमने जरूर जाते हैं। बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री राजस्थान गये थे। वहां उन्होंने चितौड़गढ़ के किले की खूब तारीफ की थी। इस बार केरल के दौरे पर हैं। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पुत्र विश्वजीत सोरेन, नितिन सोरेन, अजय कुमार, सरला मुर्मू, ललिता कच्छप और प्रियरंजन सिंह गये हैं। यह उनका पर्सनल टूर है। केरल में वह कहां कहां जाने वाले हैं, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।