Headlines

‘झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़ने वाली हेमंत सरकार को मिलेगा जनता से जवाब’: अमित शाह….

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पारा तेजी से चढ़ रहा है. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया और मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि झारखंड की जनता इस बार चुनाव में उन नेताओं को जवाब देगी जिन्होंने राज्य को घुसपैठियों के हवाले छोड़ दिया है. उन्होंने विश्वास जताया कि हेमंत सरकार को इस चुनाव में बड़ा सबक मिलेगा और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. अमित शाह ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को घुसपैठियों के हाथों में छोड़ रखा है और अब वक्त आ गया है कि जनता इसका जवाब दे. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “झारखंड की जनता 2024 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार को ऐसा सबक सिखाएगी जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे.

अमित शाह ने की मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ

सभा के दौरान अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है, और इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी संभव हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विपक्षी नेता राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन ने हमेशा विरोध जताया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए मंदिर का निर्माण करवाया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश को एकजुट किया है और विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है.

बीजेपी की सरकार आने पर घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करने का वादा

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा. उनका कहना था कि बीजेपी राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ ऐसे कदम उठाएगी जिससे झारखंड में घुसपैठियों का कोई स्थान न हो. उन्होंने कहा, “अगर आप झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाते हैं, तो हम घुसपैठियों को यहां से निकाल बाहर करेंगे और राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण देंगे. अमित शाह ने जनता को यह आश्वासन भी दिया कि अगर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी, तो चतरा में दो साल के भीतर डिग्री कॉलेज, अस्पताल और स्कूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा, उन्होंने नक्सलवाद को लेकर भी बड़ी घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. उन्होंने झारखंड में विकास कार्यों को गति देने का वादा करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जाएंगे.

झारखंड में विकास कार्यों का भरोसा

अमित शाह ने लोगों से अपील की कि वे इस बार बीजेपी को मौका दें ताकि झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्रों में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा से झारखंड के विकास की दिशा में काम किया है और इस बार भी अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो यहां विकास कार्यों की गति और तेज होगी. अमित शाह ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव झारखंड के भविष्य को तय करेगा. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे उन नेताओं को वोट दें जो राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आशा जताई कि झारखंड की जनता इस बार हेमंत सोरेन सरकार को करारा जवाब देगी और बीजेपी को जीत दिलाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×