हजारीबाग की पूर्व महापौर अंजलि कुमारी ने थामा झामुमो का हाथ, भाजपा पर झारखंडियों की अनदेखी का आरोप….

हजारीबाग नगर निगम की पूर्व महापौर और भाजपा की चर्चित नेत्री अंजलि कुमारी ने मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में अंजलि कुमारी ने झामुमो की सदस्यता लेकर राजनीतिक मंच पर एक नया अध्याय जोड़ा. अंजलि कुमारी के इस कदम ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मचा दी है, खासकर भाजपा समर्थकों के बीच.

अंजलि कुमारी ने भाजपा पर साधा निशाना

झामुमो में शामिल होते हुए अंजलि कुमारी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी में अब झारखंडियों की अहमियत कम हो गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भाजपा की कमान छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और यूपी के बाहरी लोग चला रहे हैं, जो स्थानीय झारखंडी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि भाजपा में झारखंड के स्थानीय कार्यकर्ताओं को “गुलाम” समझा जा रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि भाजपा में इस बार टिकट वितरण के दौरान समर्पित कार्यकर्ताओं की पूरी तरह अनदेखी की गई. अंजलि कुमारी ने भाजपा में फैले “भाई साहब कल्चर” पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा की स्थिति इस कल्चर के कारण बिगड़ रही है. दूसरी ओर, झामुमो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह एकमात्र पार्टी है जो सभी वर्गों का ध्यान रखती है और कार्यकर्ताओं को भी सम्मान देती है. उनके अनुसार, झामुमो झारखंड के असली मुद्दों को समझती है और उनके हितों के लिए काम करती है.

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता ने कांग्रेस का दामन थामा

भाजपा के प्रदेश किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश महासचिव अमरनाथ गुप्ता ने भी मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के नीतियों से लोगों का मोहभंग हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने समाज में नफरत फैलाने का काम किया है, जबकि महागठबंधन की सरकार ने जनता की उम्मीदों को पूरा किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस चुनाव में जनता महागठबंधन का समर्थन करेगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. अमरनाथ गुप्ता ने कांग्रेस में शामिल होने के अपने निर्णय पर कहा कि वह किसी व्यक्तिगत लाभ या लालच के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की समाज के पिछड़े, दलित, और शोषित वर्गों के उत्थान की सोच से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. इस मौके पर गुप्ता के साथ अन्य कई समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिनमें विकास कुमार यादव, प्रियांशु कुमार, यश कुमार झा, अमन सिंह, प्रवीण कुमार अग्रवाल, राहुल, सूरज, राजकुमार, आदर्श दुबे जैसे लोग शामिल थे. इस अवसर पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता जैसे रविंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, सतीश पाल मुंजनी, मदन मोहन शर्मा, सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलखो, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. इन नेताओं ने भी गुप्ता और उनके समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत किया और इसे पार्टी के लिए एक सकारात्मक कदम बताया.

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन प्रक्रिया संपन्न

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 38 सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. अंतिम दिन कुल 297 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिसके बाद इन 38 सीटों पर कुल 634 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. धनवार और बोकारो विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक 27-27 नामांकन हुए हैं, जबकि देवघर में सबसे कम 8 नामांकन हुए हैं. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी बुधवार को होगी, जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची सामने आएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव के इस चरण में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो और अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×