बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग के अमनारी गांव में केरोसिन तेल विस्फोट से प्रभावित लोगों के परिजनों से मुलाकात की | आपको बता दें कि किरोसिन के उपयोग के दौरान हुए विस्फोट के कारण कई घरों के लोगों की मौत व कई घायल हुए थे |जिन्हें नेता बाबूलाल मरांडी ने पर्याप्त मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया है | वहीं ,उन्होंने सदर अस्पताल जाकर घायलों से भेंट भी की | उन्होंने परिजनों से कहा कि वे राज्य सरकार के समक्ष इस मामले को रखेंगे | साथ ही , सीएम से आग्रह करके मामले की समुचित जांच कराये जाने और पर्याप्त मुआवजा दिलाये जाने का भी आश्वासन दिया | इस दौरान उनके साथ हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, अमनारी के मुखिया अनूप कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे |
हज़ारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने प्रभावित परिवारों से भेंट करने के दौरान बताया कि वाकई में यह एक गंभीर मसला है | उन्होंने कहा कि वे इस विषय को अगले कुछ दिनों में आनेवाले विधानसभा के बजट सत्र में भी उठायेंगे | इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से भी बात की है | जिससे पीड़ितों को पर्याप्त मदद पहुंचाई जाये |आपको बता दें कि विधायक ने प्रभावित परिवारों के बीच अनाज औऱ दूसरी राहत सामग्रियां भी उपलब्ध करायीं | वहीं ,पंचायत ने भी पीड़ित परिवार के मदद के लिए हाथ बढ़ाएं | अमनारी मुखिया और पंचायत सचिव ने एक पीड़ित परिवार के परिजन बसंत ठाकुर को एक क्विंटल चावल, 50 किलो गेहूं उपलब्ध कराया गया | इसके अलावा सिविल कोर्ट से एक टीम बुधवार को अमनारी पहुंच कर मामले की जाँच- पड़ताल की |
दरअसल , एक सप्ताह पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमनारी गांव में लैंप में केरोसिन तेल डालने के क्रम में ब्लास्ट की दो अलग-अलग घटनाएं हुई थी | इसमें तीन लोग मारे गये व कई जख्मी हो गये थे | सभी जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था | जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया था |वहां , कुछ घायल सदर अस्पताल में भर्ती हुए थे |