हजारीबाग पुलिस ने बिहार जा रहे भारी मात्रा में अवैध शराब को किया जब्त..

हजारीबाग स्थित बरकट्ठा के गोरहर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है| अवैध शराब की ये खेप बिहार ले जाया जा रहा था|पुलिस ने मौके पर दो तस्कर समेत मारुति कार और पिकअप वैन को जब्त किया है| बरही डीएसपी मनीष कुमार ने रविवार को गोरहर थाने में इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी| उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी| सूचना मिलते ही एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी|

पुलिस ने गोरहर थाना क्षेत्र के भुसियाटांड गांव के पास पिकअप वैन (BR 02 GB 8084) को पकड़ा| वैन में 300 मिली लीटर के 105 कार्टन देशी शराब समेत कुल 2625 बोतल लदे थे| इसके अलावा 500 मिली लीटर के 6 कार्टन किंगफिशर का केन बीयर, कुल 144 बोतल लदे थे| पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गाड़ी पर सवार पटना निवासी मनोज कुमार एवं नवादा निवासी मंटू कुमार को गिरफ्तार किया|

गिरफ्तार उपचालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शराब लदे गाड़ी को स्कॉट करती कार (BR01CL 8551) को पुलिस ने बरही क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा से पकड़ा| पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब बरकट्ठा के ग्राम पंचफेडी चौक स्थित सरकारी शराब दुकान से लादकर बिहार ले जाया जा रहा था|मामले में गोरहर थाना में कांड संख्या 39/20 धारा 272/ 273/278/ 290/ 414/420/34 भादवि 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है|

दो आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा पटना निवासी टुटु कुमार, हरिश कुमार, बिट्टू कुमार एवं ग्राम गैडा निवासी राजेश राम, ग्राम बरकट्ठा निवासी लक्ष्मण साव को नामजद आरोपी बनाया गया है| इधर, छापेमारी टीम में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×