आरा तक चलेगी हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस..

Jharkhand: झारखंड से पटना जाने वाली कई ऐसी ट्रेन है जिनका ठहराव पटना के साथ आर तक बढ़ा दिया जाएगा जिसमें से हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस धनबाद होकर चलने वाली एक्सप्रेस पटना के बजाय आरा तक चलेगी। इसके साथ ही पटना और राजेंद्र नगर तक चलने वाली तीन अन्य ट्रेनों को भी आरा तक चलाया जाएगा।

चार ट्रेनों का होगा विस्तार…
आरा तक ट्रेनों की ठहराव के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। पाटलिपुत्र, टाटा दानापुर, साउथ बिहार और हावड़ा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बहुत जल्द आरा तक जाएंगी। रेलवे बोर्ड को जल्दी ही फीजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
रेलवे बोर्ड से जारी निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) ने चार जोड़ी ट्रेनों के आरा तक विस्तार के लिए जल्द से जल्द फीजिबिलिटी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का पत्र जारी कर दिया है। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को दानापुर रेल मंडल से फीजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

ग्वालियर तक चलेगी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस….
कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस कोलकाता से आगरा कैंट तक धनबाद होकर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अब 30 अगस्त से हर बुधवार ग्वालियर तक चलेगी। वापसी में 31 अगस्त से ग्वालियर से हर गुरुवार को कोलकाता लौटेगी।आगरा कैंट से ग्वालियर के बीच धौलपुर और मुरैना में इस ट्रेन का ठहराव होगा। अभी पंडित दी दयाल उपाध्याय जंक्शन के बाद अब प्रयागराज में भी ठहराव होगा।

गंगा दामोदर एक्सप्रेस का लिस्ट में नहीं है नाम….
आरा तक ट्रेनों के विस्तार में ट्रेन गंगा दामोदर एक्सप्रेस को भी चलाने की तैयारी है। हालांकि, पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से आरा तक ट्रेनों के विस्तार वाली सूची में फिलहाल गंगा दामोदर एक्सप्रेस को शामिल नहीं किया गया है।
कई ट्रेनों को आरा स्टेशन में वॉशिंग अप्रोन तैयार हो जाने के बाद आरा से चलाने की योजना है, जिससे पटना, दानापुर व राजेंद्र नगर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम किया जा सके। साथ ही बड़ी आबादी वाले बिहार को आरा और उसके आसपास के शहरों तक पहुंचाने के लिए सीधी रेल सेवा मिल सके।