Gumla : प्रशासन की अनोखी पहल, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बन रहा पुस्तकालय भवन..

झारखंड के गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्र में एक अनोखे पहल की शुरुआत होने जा रही है। जिसके मदद से किसी भी गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और ना ही दूसरे जिला या राज्य जाने की कोई जरूरत होगी। दरअसल गुमला प्रशासन के तरफ से छात्रों के लिए जिले में बिरसा मुंडा पुस्तकालय शुरू किया जा रहा है। जो कि गुमला शहर के कचहरी परिसर में बनाया जा रहा है। हालांकि पुस्तकालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। नवंबर माह तक भवन का निर्माण कर दिया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन ने बताया कि 15 नवंबर, बिरसा मुंडा की जयंती पर इस पुस्तकालय का उद्धघाटन किया जाएगा। वहीं इस पुस्तकालय में सभी छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते है। साथ ही यहां छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जायेगी। फिलहाल पुस्तकालय में 164 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इसमें एक दिन में लगभग पांच सौ से अधिक छात्र पढ़ सकेंगे। आपको बता दें कि पुस्तकालय सुबह 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुला रहेगा।

मिलेगी वाई-फाई की सुविधा..
गुमला में शुरू हो रहे पुस्तकालय में कंप्यूटर शिक्षा के साथ वाई-फाई की भी सुविधा दी जाएगी। जिससे छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। इसके अलावा ग्रुप डिस्कशन पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।

150 या 200 रुपए तक कि लग सकती है फीस..
बता दें कि यह पुस्तकालय भले ही सरकारी फंड से बन रहा हो लेकिन इसका संचालन गुमला के प्रबुद्ध लोग करेंगे। जिसके लिए स्थानीय प्रबुद्ध लोगों का कमेटी बनाई जाएगी। साथ ही इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों से 150 या 200 रुपए तक कि फीस ली जाएगी। जिससे पुस्तकालय का संचालन में प्रयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×