राजधानी के बाजारों में “सोन चिरैया” ब्रांड से सजेगा गुजिया/पेड़ुकिया का स्टॉल..

राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनके हुनर की ब्रांडिंग के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। महिलाओं के द्वारा तैयार गुजिया (पेड़ुकिया) बाजार में “सोन चिरैया” ब्रांड से उपलब्ध है। नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत नगरीय प्रशासन निदेशालय कार्यालय में 25 अगस्त को इसकी विधिवत शुरुआत भी हो गई। निदेशालय की निदेशक विजया जाधव की उपस्थिति महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने पूजा अर्चना के साथ शुद्धता को बरकरार रखते हुए शुद्ध घी और खोआ से पेड़ुकिया का उत्पादन शुरु किया। महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए खुद निदेशक विजया जाधव भी गुजिया बनती नज़र आई।

इस संबंध में निदेशक विजया जाधव ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय-शहरी आजीविका मिशन के तहत हम चाहते हैं कि इन महिलाओं का आर्थिक संवर्धन हो। इसलिए शहरी क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वालंबी बनाने को लेकर उनके हूनर की ब्रांडिंग के लिए खुद राज्य सरकार नें कदम उठाया है। इस उत्पाद का ब्रांड नेम सोन चिरैया रखा गया है जो केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अन्य विकास योजनाओं की कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। खेल विभाग द्वारा निर्माणाधीन कला एवं संस्कृति भवन, सरना अखड़ा स्थल का भी निरीक्षण उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा दीदी-बाड़ी योजना एवं अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया।

बता दें कि प्रथम चरण में राजधानी रांची के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे- झारखंड मंत्रालय भवन, जुपमी भवन, नेपाल हाउस, अटल वेंडर मार्केट, बिग बाजार, न्यूक्लियस मॉल और कचहरी चौक आदि जगहों पर स्टॉल लगाए जाएंगे। गुजिया और पेड़ुकिया की होम डिलीवरी भी कराई जाएगी। होम डिलिवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज या कॉल कर के ऑर्डर कर सकते हैं।