झारखंड में पत्‍थलगड़ी की मास्‍टरमाइंड बबीता कच्‍छप गिरफ्तार को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार..

झारखंड के खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन को हवा देने वाली बबीता कच्छप समेत तीन नक्सलीपुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं|बबीता कच्छप के साथ पकड़े गये दो लोगों में सामू ओरैया और बिरसा ओरैया शामिल है|इन्हें गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किया गया है| गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन ने शुक्रवार को गुजरात में हुए बेलोसा बबीता कच्छप की गिरफ्तारी की सूचना फेसबुक पर दे दी थी|

जानकारी के मुताबिक, झारखंड में आदिवासियों को भड़काने वाले ये तीनों अब गुजरात में आदिवासियों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे थे|बबीता, सामू और बिरसा झारखंड के रहने वाले हैं साथ ही तीनों कई दिनों से यहां वांछित हैं|

गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने बताया कि सामू और बिरसा ओरैया को आदिवासी बहुल टोपी जिले के वयारू तालुका से गिरफ्तार किया गया है|वहीं बबीता को महीसागर जिले के संतरामपुर तालुका से गिरफ्तार किया गया है|इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता के राजद्रोह और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है|

ज्ञात हो कि खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के बाद से ये लोग पुलिस से छुपते फिर रहे थे|वर्ष 2018 की शुरुआत में झारखंड के कई आदिवासी इलाकों में पत्थलगड़ी की मुहिम छिड़ गयी थी|बिरसा मुंडा की धरती खूंटी और आसपास के आदिवासी इलाकों में बबीता कच्छप, यूसुफ पुर्ति और उसके साथियों ने पत्थलगड़ी कर ‘अपना शासन, अपनी हुकूमत’ की मुनादी कर दी थी|ये लोग ग्राम सभाएं आयोजित कर कई किस्म का फरमान जारी करने लगे थे|

स्वशासन की मांग को लेकर इन लोगों ने भारत सरकार के कानून और दस्तावेजों को अवैध बता दिया|इस क्रम में उन सब ने अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड जला दिये|वहीं खूंटी के तत्कालीन सांसद और लोकसभा के उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के गार्डों को सांसद के आवास से उठाकर, उन्हें बंधक बना लिया|जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गार्डों को मुक्त कराया था|

फरवरी, 2018 में ही अड़की के कुरूंगा गांव में पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने कई घंटे तक पुलिस के जवानों को रोके रखा था|उस वक्त के जिले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकरव लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया| कुछ गांवों में सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन को भी बाधित करने की कोशिश की गयी थी|

वहीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दर्जन भर ग्राम प्रधानों, आदिवासी महासभा के नेताओं और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था|