झारखंड की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी…..

झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक और राहत देने का ऐलान किया है. इस योजना की छठी और सातवीं किस्त की राशि 15 मार्च से पहले लाभार्थियों के खातों में जमा कर दी जाएगी. मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि लाभार्थियों को एक साथ 5000 रुपये मिलेंगे, जिससे गरीब महिलाओं की होली और भी खास हो जाएगी.

15 मार्च से पहले खाते में आएंगे 5000 रुपये

मंत्री चमरा लिंडा ने बजट सत्र के दौरान कहा कि जनवरी और फरवरी की किस्त की राशि 15 मार्च से पहले महिलाओं के खातों में भेज दी जाएगी. इसके अलावा, मार्च माह की राशि भी विभाग को भेज दी गई है, जिसे जल्द ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यह खबर उन महिलाओं के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें दिसंबर के बाद से कोई भुगतान नहीं मिला था.

दिसंबर के बाद से नहीं मिली थी कोई किस्त

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया. हालांकि, बढ़ी हुई राशि के बावजूद लाभार्थियों को अब तक केवल एक ही बार भुगतान मिला है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ केवल झारखंड की महिलाओं को मिलेगा. आवेदन के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें हैं:

• आवेदक महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

• महिला झारखंड की मूल निवासी होनी चाहिए.

• गुलाबी, हरा, पीला (अंत्योदय अन्न योजना) या सफेद राशन कार्ड रखने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

विपक्ष पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हमला

बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने झारखंड को कीचड़ में धकेल दिया था, जिससे उनकी सरकार को उसे बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के हर वर्ग को समान दृष्टि से देखती है, जिससे जनता का उन पर भरोसा कायम है.

महिलाओं को मिली बड़ी राहत

मंईयां सम्मान योजना के तहत एक साथ दो किस्तों का भुगतान गरीब महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. सरकार द्वारा इस योजना को लेकर आगे भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं ताकि झारखंड की महिलाओं को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×