लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखनेवाली सहियाओं की स्वास्थ्य जांच करवाएगी सरकार..

घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने वाली सहियाओं की भी सेहत अब सुधरेगी। आपको बता दें कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर करीब तीन हजार सहिया की रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की जाएगी। वहीं , शेष सहिया की जांच अप्रैल माह से होगी |यदि जांच के बाद जरूरत पड़ने पर उनका उपचार भी सुनिश्चित कराया जाएगा।मालूम हो की यह कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा।

झारखंड के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (एनएचएम) आठ मार्च को सभी जिलों में सहिया साथी के लिए स्वास्थ्य सशक्तिकरण संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें न केवल स्वास्थ्य पर चर्चा की जाएगी, बल्कि सभी सहिया साथी की स्वास्थ्य जांच भी होगी। इस आयोजन में ब्लॉक ट्रेनिंग टीम की महिला सदस्यों की स्वास्थ्य जांच होगी।वहीं , अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ही तीन हजार सहिया को आशा प्रमाणीकरण भी किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न मॉड्यूलों में आवासीय प्रशिक्षण के बाद आंतरिक परीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआइओएस) द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो |

आपको बता दें कि पहली बार यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई थी।जहां सभी तीन हजार सफल सहिया को कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के रूप में यह परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र दिया जायेगा। साथ ही ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के तहत अप्रैल माह में सहिया सम्मेलन आयोजित करने की भी तैयारी चल रही है। जिसकी अनुमति राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार से ली जाएगी।