गर्मी की छुट्टियों में भी सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा मिड डे मील..

झारखंड सरकार ने पहली बार गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूल के बच्चों के मिड डे मील के लिए कुल 38 करोड़ 29 लाख रुपए जारी किए हैं। ये राशि 22 दिनों के गर्मी छुट्टियों के लिए दी जाएगी । साथ ही अन्य 19 दिनों के मध्यान्न भोजन योजना के लिए 34 करोड़ 18 लाख रुपए दिए जाएंगे। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को गर्मी छुट्टी के लिए 22 दिनों का कुकिंग कॉस्ट और साथ ही अन्य 19 दिन के मध्याह्न भोजन योजना के लिए कुकिंग कॉस्ट दिया जा रहा है। इस राशि से खाद्य सामग्री खरीद कर उसका पैकेट तैयार कर स्कूली बच्चों को दिया जाएगा। सभी जिलों को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा 85 करोड़ 86 लाख की राशि दी गयी है।

इतना ही नहीं सरकार ने पहली कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों को मार्च 2021 तक का अंडा या फल देने के लिए राशि जारी कर दी है। विद्यालय प्रबंधन समिति इस राशि से अंडा या फल खरीद कर बच्चों को उपलब्ध कराएगी। बच्चों को 7 चरणों में कुल 54 अंडे दिए जाएंगे । 17 और 24 फरवरी को आठ अंडे 3 , 10 , 17 और 24 मार्च को भी आठ अंडे और 31 मार्च को छह अंडे दिये जायेंगे. यह अंडा जुलाई 2020 से मार्च 2021 तक का होगा.
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में मार्च से जून तक के 30 दिनों का अंडा या फल की राशि पूर्व में ही बच्चों को दी जा चुकी है। अंडा बांटने के समय विद्यार्थी का नाम, उसके वितरण की तिथि, अंडा की संख्या के साथ हस्ताक्षर लेना आवश्यक होगा। मध्यान्न भोजन प्राधिकरण ने सितंबर 2020 तक के लिए पहले ही राशि जारी कर दिया था।

गर्मी की छुट्टी में विद्यालय बंद रहने के बावजूद मध्याह्न भोजन का अनाज बच्चों को उपलब्ध कराया गया है। कुकिंग कॉस्ट की राशि अधिकतम उपस्थिति के आधार पर वितरित की जायेगी। सितंबर 2020 तक की पूर्व में दी गयी कुकिंग कॉस्ट की बची हुई राशि का भी समायोजन करना है। सभी जिलों को इस महीने के अंत तक राशि से खाद्य सामग्री खरीद कर उसका वितरण करने के बाद यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने का भी निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×