रांची : गोस्सनर कॉलेज विमेन सेल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मंगलवार को हेसाग स्थित “अपना घर वृद्ध आश्रम ” में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विमेन सेल की प्रेसिडेंट डॉ ज्योति टोप्पो के द्वारा किया गया। आरंभिक प्रार्थना प्रोफेसर डिंपल डायना मिंज की अगुवाई में किया गया। बाइबल पाठ डॉ सीमा टेटे के द्वारा किया गया। वूमेन सेल की सदस्यों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अपना घर की इंचार्ज सिस्टर एम्मा ने कॉलेज की सभी शिक्षकों और उपस्थित महिलाओं को शुभकामना संदेश दिया । उन्होंने कहा की हमें आज के दिन को ही महिलाओं को समर्पित नहीं करना चाहिए और सिर्फ आज के दिन ही उन्हें सम्मानित नहीं करना चाहिए परंतु हर दिन महिलाओं को सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने “अपना घर ” की महिलाओं के अनुभव को बतलाते हुए कहा की यहां की महिलाएं अलग अलग परिवेश से आई है, अलग अलग स्थिति से यहां आई हैं, तब भी मजबूती से खड़ी है और अपने वर्तमान को स्वीकार कर रही हैं। बहुत सारी महिलाओं के बच्चे विदेश में भी है और अच्छे अच्छे पदों में काम भी कर रहे है। उन सारे लोगों को चाहिए कि वे अपने मांओं और अभिभावकों का सम्मान करे।”
उन्होंने गोस्सनर कालेज महिला सेल को बहुत बहुत धन्यवाद कहा की आज का विशेष दिन यहां की माताओं के साथ मनाया। ओल्ड एज होम की महिलाओं ने “नारी तेरी यही कहानी ” जैसे गीतों की प्रस्तुति भी दी। धन्यवाद ज्ञापन बर्सर प्रो आशा रानी केरकेट्टा के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर डॉ ईवा हांसदा, डॉ मीना तिर्की , डॉ वर्षा शालिनी , डॉ अनिता अंजू खेस्स , डॉ मृदुला खेस , डॉ बिंदु सोरेंग , प्रो सुषमा , प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग , प्रो अदिति , प्रो मीना सुरीन , सहित महिला सेल की अन्य महिलाएं उपस्थित थी।