आइआइटी आइएसएम के छात्रों द्वारा चलाई जाने वाली संस्था कर्मज्योति सामाजिक भलाई के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रही है। हर साल कई छात्र पढ़कर निकल जाते हैं और अपने जूनियर को कर्मज्योति की जिम्मेवारी दे जाते हैं। जैसे हर साल छात्र जेईई मेन की नि:शुल्क तैयारी कराते है। वैसे ही इस साल भी 40 छात्रों को कोचिंग दी जा रही है। जिसमें दशहरा के शुभ अवसर पर कर्मज्योति ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि कर्मज्योति सेंटर ऑफ सोसाइटल मिशन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धनबाद एक गैर लाभकारी विद्यार्थी-समूह है।
संस्था कर रही आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद..
वहीं कर्म ज्योति के सदस्य रत्नेश कुमार और राकेश ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्मज्योति आर्थिक रूप से कमजोर एवं शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक मुफ्त कोचिंग की सुविधा देती है। साथ ही कर्मज्योति के शिक्षकों की ओर से विशेष 11वीं और 12वीं के साथ आइआइटी जेईई की तैयारी कराते है। वहीं इस साल की निश्शुल्क कक्षाओं के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। वहीं उम्मीदवार यह आवेदन पत्र कर्म-ज्योति की वेबसाइट www.karmajyoti.org पर जाकर 15 अक्टूबर तक भर सकते है। बता दें कि विद्यार्थियों का चयन पारिवारिक आय के आधार पर किया जाएगा। जिसमें आय का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है, तबतक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम के लिए जारी किए गए नंबर
बता दें कि उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर के सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, अपने पिछली कक्षा की मार्कशीट की कॉपी, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड की प्रति लेकर आइएसएम के एनएलएचसी रूम नंबर सात और आठ में ऑन स्पॉट फ़िज़िकल रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहीं इस कोर्स कि लिए अधिक से अधिक संख्या में उम्मीदवारों को आगे आना चाहिए और इसका लाभ उठाना चाहिए। इसके अलावा आईइएसइएम के इस नि:शुल्क कार्यक्रम के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं। जिनसे छात्र अधिक जानकारी के लोए इस नंबर 7991120335, 7903911373, 8521255925 पर संपर्क कर सकते हैं।