झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने जा रही 7वीं से 10वीं लोक सेवा परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। जेपीएससी ने संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का शुल्क घटा दिया है। इसके तहत अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को मात्र एक सौ रुपये ही परीक्षा शुल्क देना होगा। इससे पहले ये राशि 600 रुपये थी।
वहीं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 रुपये की जगह 50 रुपये ही परीक्षा शुल्क देना होगा। आयोग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। जेपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। जेपीएससी के 252 पद के लिए दो मई को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) ली जाएगी।
दरअसल, जेपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही कहा था कि जेपीएससी की परीक्षा के लिए100 रुपए में ही आवेदन भरे जाएंगे, अभ्यर्थियों से उससे ज्यादा शुल्क नहीं लिए जाएंगे।