गर्मियों के मौसम में रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए लगातार नई-नई समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. इसी कड़ी में धनबाद के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे ने धनबाद से कोयंबटूर के लिए एक नई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले कामगारों, इलाज के लिए दक्षिण भारत जाने वाले मरीजों और खासकर स्लीपर श्रेणी में सफर करने वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी.
कब से शुरू होगी ट्रेन सेवा?
कोयंबटूर से धनबाद की ओर जाने वाली यह समर स्पेशल ट्रेन 2 मई से 23 मई तक हर शुक्रवार को चलेगी. वहीं धनबाद से कोयंबटूर के लिए यह ट्रेन 5 मई से 26 मई तक हर सोमवार को चलाई जाएगी. यानी मई महीने में दोनों दिशाओं में कुल 4-4 फेरे होंगे. यह ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच से सुसज्जित होगी ताकि कम आय वर्ग के लोगों को सफर में आसानी हो. रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन की टिकटों की बुकिंग 1 मई बुधवार से शुरू हो सकती है. स्लीपर क्लास में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ट्रेन में केवल स्लीपर डिब्बे होंगे. इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जो अक्सर वेटिंग की वजह से टिकट कंफर्म नहीं करवा पाते.
ट्रेन का टाइम टेबल
धनबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल हर सोमवार सुबह 6:00 बजे धनबाद स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन बोकारो में सुबह 7:35 बजे रुकेगी और बुधवार की अलसुबह 3:45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. वहीं कोयंबटूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल हर शुक्रवार दोपहर 11:50 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी. यह ट्रेन रविवार सुबह 5:50 बजे बोकारो और सुबह 8:30 बजे धनबाद पहुंचेगी.
किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव?
धनबाद और कोयंबटूर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख स्टेशनों पर होगा. इसमें बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, मुनीगुड़ा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, दुव्वाड़ा, राजमुंदरी, ताडेपल्लीगुडेम, एलुरू, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड और तिरुप्पुर शामिल हैं. इसका मतलब यह ट्रेन झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों को जोड़ते हुए यात्रियों को एक लंबी लेकिन सस्ती यात्रा की सुविधा देगी.
बरौनी-पोत्तनूर समर स्पेशल ट्रेन भी फिर से शुरू
धनबाद के अलावा बरौनी से पोत्तनूर के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की सेवा भी बहाल कर दी गई है. 06056 बरौनी-पोत्तनूर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से शुरू हो गई है और यह प्रत्येक मंगलवार को 27 मई तक चलेगी.
इस ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार है:
• बरौनी से यह ट्रेन रात 11:45 पर रवाना होगी.
• अगले दिन सुबह 5:50 बजे धनबाद और 7:35 बजे बोकारो पहुंचेगी.
• शुक्रवार की अलसुबह 3:45 बजे यह ट्रेन पोत्तनूर पहुंचेगी.
इसके विपरीत दिशा में 06055 पोत्तनूर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन 24 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन पोत्तनूर से शनिवार दोपहर 11:50 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 5:50 बजे बोकारो, 7:05 बजे धनबाद और दोपहर 2:30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
इस साप्ताहिक ट्रेन सेवा का सबसे ज्यादा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो काम की तलाश में दक्षिण भारत की ओर जाते हैं. इसके अलावा वेल्लूर, चेन्नई जैसे शहरों में इलाज कराने जा रहे मरीजों के लिए भी यह ट्रेन बहुत सहायक होगी. चूंकि ट्रेन केवल स्लीपर कोच से लैस होगी, इससे किराया भी सामान्य रहेगा और गरीब तबके के लोग सफर कर सकेंगे.