देवघर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के समूल नाश के लिए ‘विशेष शक्ति’ प्रदान करने की कामना की है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
रविवार को सांसद दुबे ने देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा के दरबार में प्रधानमंत्री मोदी को विशेष शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कुकर्मों का करारा जवाब दिया जाए।
डॉ. दुबे ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के समूल नाश के लिए विशेष शक्ति मिले, बाबा नाम केवलम। आज देवघर द्वादश ज्योतिर्लिंग के मनोकामना लिंग में दर्शन पूजन किया।”
बताते चलें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आतंकी संगठनों के ठिकानों और सहयोगियों के घरों को चिन्हित कर ध्वस्त किया जा रहा है। साथ ही, सेना और सुरक्षाबल ज़मीन से आसमान तक जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
डॉ. निशिकांत दुबे का यह कदम देशभर के उन नागरिकों की भावनाओं को भी स्वर देता है, जो पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।