जमशेदपुर। मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव इलाके में एक अजीबोगरीब घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की धड़कनें बढ़ा दीं। इश्क में धोखा खाने से आहत एक युवती अचानक हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई और वहां से जोर-जोर से अपने प्रेमी को बुलाने की जिद करने लगी।
प्रेमी से माफी मांगने की जिद
युवती का कहना था कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे धोखा दिया है। जब तक उसका प्रेमी मौके पर आकर उससे माफी नहीं मांगता और उसे मनाता नहीं, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगी। युवती की इस हरकत को देख आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। देखते ही देखते वहां भीड़ उमड़ पड़ी और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने की समझाने की कोशिश
घटना की सूचना पाकर सोनारी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती को समझाने और सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार अपने प्रेमी को बुलाने की जिद पर अड़ी रही। पुलिस और लोगों के समझाने के बावजूद युवती बिजली के पोल पर बैठी रही।
खतरे की परवाह नहीं, भीड़ रही दहशत में
हाईटेंशन पोल पर चढ़ी युवती को देखकर लोगों की सांसें अटक गईं। हर कोई डर रहा था कि कहीं जरा सी चूक उसकी जान न ले ले। कई लोगों ने उसे चेताया भी कि यह कदम खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन युवती अपने फैसले पर अड़ी रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि युवती पोल पर काफी ऊंचाई पर बैठी हुई है और एक युवक उसे नीचे उतरने के लिए समझा रहा है।
आखिरकार उतारी गई नीचे
काफी मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को सुरक्षित नीचे उतारा गया। घटना के बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
यह खबर सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा में है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर युवती के साथ वास्तव में क्या हुआ, और क्या उसके आरोपों में सच्चाई है।