घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के छात्रों को अब देना होगा अब छह महीने की फीस ..

गिरिडीह : बुधवार को धरना पर बैठे घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के छात्रों के तीन महीनो के फीस को माफ़ कर दिया गया है। मंगलवार से घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के छात्र कॉलेज के परिसर में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इस धरना का कारण, लॉकडाउन के वक़्त के फीस को माफ़ करने हेतु है। कॉलेज के परिसर में आज बगोदर थाना के सीओ संग पुलिस अधिकारी पहुंचे और छात्रों को तीन महीने की फीस माफ़ करने की बात कही।

दरअसल, छात्रों ने बीते सोमवार को बगोदर बीडीओ को आवेदन द्वारा एक साल की फीस माफ़ करने की मांग की थी। लेकिन उनकी इस मांग को मंज़ूरी नहीं दी गई।इसके बाद ही, छात्रों ने इस धरना को आयोजित किया। हालांकि, छात्रों का कहना है कि इस विषय पर कॉलेज के प्रबंधन पिछले तीन महीनों की फीस माफ करने की बात कर रही है। वही, दूसरी ओर छात्रों को एक साल की फीस माफ़ करने की मांग है।

छात्रों से सुलह के बाद कॉलेज के प्रधान अध्यापकने भूख हड़ताल पर बैठे आठ छात्रों को पानी पीला कर उनका अनशन तोडा। अब सभी छात्रों को सिर्फ छह महीने की फीस और परीक्षा शुल्क की राशि जमा करनी होगी। आगे के तीन महीनो की फीस को माफ़ करने के बारे में समिति की बैठक होगी जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि अगले तीन महीनों की फीस छात्र भरेंगे या नहीं।